कल यानी 26 जून को लोकसभा के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होंगे. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और INDI गठवंधन आमने-सामने है. लकिन चुनाव से पहले हीं विपक्षी गठवंधन INDI Alliance में अंतर्कलह देखने को मिल रही है.
बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए पहली पार होने जा रहे लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव के लिए . विपक्ष ने NDA के ओम बिरला के खिलाफ कांग्रेस सांसद के सुरेश को चुनाव मैदान में उतारा है लेकिन इस बीच टीएमसी ने INDI Alliance के इस फैसले पर विरोध जताया है.
डीएमके, शिवसेना, शरद पवार (NCP) और INDIA अलायंस की अन्य प्रमुख पार्टियों ने के. सुरेश के नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. लेकिन TMC ने अभी तक हस्ताक्षर नहीं किए हैं. TMC ने विरोध जताते हुए कहा कि लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए INDI Alliance के उम्मीदवार को मैदान में उतारने के बारे में टीएमसी से कोई सलाह नहीं ली गई. बयान दिए जाने से पहले INDI Alliance के साथ कोई परामर्श नहीं किया गया और न ही कोई सामूहिक फैसला लिया गया है.
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने ओम बिरला को एक बार फिर अपना स्पीकर प्रत्याशी बनाया है. NDA उम्मीदवार के खिलाफ INDI Alliance ने मंगलवार को अपने 8 बार के सांसद और केरल कांग्रेस के नेता के सुरेश को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है.
कमेंट