T-20 पुरूष क्रिकेट वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज कर सेमीफाइल की टिकट पक्की कर ली है. अफगानिस्तान की जीत से ऑस्ट्रेलिया टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है. और ऑस्ट्रेलिया के बाहर होते ही दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर के 15 साल लंबे इंटरनेशनल करियर का अंत हो गया है. बता दें डेविड वॉर्नर ने पिछले साल दिसंबर में ही वनडे और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट पाकिस्तान के खिलाफ 6 जनवरी 2024 का खेला था. वहीं, वॉर्नर ने आखिरी वनडे मैच 19 नवंबर को खेला था.
डेविड वॉर्नर के 15 साल के इंटरनेशनल करियर का अंत
ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर डेविड वॉर्नर के 15 साल के इंटरनेशनल करियर का अंत हो गया. बता दें 37 साल के डेविड वॉर्नर ने पहले ही सन्यास की घोषणा कर दी थी और इस टी-20 वर्ल्ड कप को आखिरी वर्ल्ड कप बताया था. वहीं अब ऑस्ट्रेलियाई टीम के टी20 विश्व कप से बाहर होने के बाद दिग्गज के इंटरनेशनल करियर का अंत हो गया. अगर अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश से मैच में हार जाती तो सेमीफाइनल के लिए कंगारू टीम क्वालीफाई कर लेती. इससे डेविड वॉर्नर को मैच खेलने का मौका मिलता, लेकिन बांग्लादेश की हार से डेविड वॉर्नर का 15 साल के इंटरनेशल करियर का अंत हो गया.
डेविड वॉर्नर टी20 विश्व कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेविड वॉर्नर सबसे ज्यादा बनाने वाले कंगारू बैटर रहे, जिन्होंने टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया. उनकी रिटायरमेंट की खबर सुनकर उनके करोड़ों फैंस का दिल टूटा है.
ये भी पढ़े- Emergency Release Date: कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक
ये भी पढ़े- मध्य प्रदेश की मोहन सरकार का बड़ा फैसला, अब प्रदेश के सभी मंत्री खुद ही भरेंगे अपना इनकम टैक्स
कमेंट