एक और धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. और एक बार फिर सनातन की जीत हुई है. जिन लोगों ने कभी किसी दबाव में आकर दूसरे मजहब को अपना लिया था वो अब वापस सनातन धर्म अपना रहे हैं. इसी कड़ी में एक मामला सामने आया है, जहां उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के रहने वाले एक मुस्लिम परिवार ने इस्लाम को त्याग कर ‘सनातन धर्म’ में ‘घर वापसी’ कर ली है.
घर वापसी का ये मामला सीतापुर जिले के बिसवां तहसील स्थित रेउसा थाना क्षेत्र के रेउसा विकास खंड स्थित राजपुर क्योटाना का है. यहां लाल मोहम्मद ने अपनी पत्नी गुलशन, पुत्र समीर और शान मोहम्मद के साथ सनातन धर्म में घर वापसी कर ली है.
लाल मोहम्मद ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ गांव में होने वाले कथा, भागवत, कीर्तनों में जाया करते थे. इसी दौरान उनका सनातन धर्म की तरफ झुकाव हुआ. इसके बाद उन्होंने ‘घर वापसी’ करने का फैसला किया. मुस्लिम समुदाय को जब इस बात का पता लगा तो उन्होंने विरोध किया कर धमकियां दी. लाल मुहम्मद ने बताया कि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उनके घर को तारों से बांधकर उन्हें बंधक बनाने की कोशिश की जिसके बाद उन्होंने हिंदू संगठनों से संपर्क किया.
इसके बाद लाल मोहम्मद ने परिवार संग बिसवां तहसील जाकर वहां उच्च अधिकारियों के सामने आधिकारिक रूप से शपथ लेने के बाद सनातन धर्म अपनाया. लाल मोहम्मद अब रामलल हो गए है, उनकी पत्नी गुलशन से आरती देवी हो गई तो वहीं बेटे शान मोहम्मद शशिकांत और जान मोहम्मद अब लवकुश हो गया है.
कमेंट