राजधानी दिल्ली सहित पूरे एनसीआर में सुबह झमाझम बारिश हो रही है. बारिश से मौसम तो सुहाना हुआ ही है साथ ही लोगों की भीषण गर्मी से राहत मिली है. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद समेत एनसीआर में तेज बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है. तेज बारिश की वजह से पारा 4 डिग्री तक लुढ़क गया है. चिलचिलाती गर्मी से परेशान दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने से लोगों के चेहरे खिल उठे. कुछ लोग बारिश में मस्ती करते हुए भी दिखाई दिए.
पूरे हफ्ते बारिश होने की संभावना- IMD
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में पूरे हफ्ते बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. 28 और 29 जून को मध्यम जबकि 30 जून को भारी बारिश होने की संभावना है. 1 और 2 जून को गरज के साथ बारिश होगी.
जलभराव होने से लोग परेशान
सुबह- सुबह तेज बारिश होने से कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया. जिसकी वजह से दफ्तर जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही बारिश ने सिविक एजेंसी और पीडब्ल्यूडी की तैयारियों की पोल खोलकर रख दी.
कमेंट