18वीं लोकसभा का पहला सत्र जारी है. आज संसद भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोनों सदन की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. अगले 5 सालों के लिए नई सरकार के रोडमैप की रूपरेखा पेश करेंगी. राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद सरकार दोनों सदनों में धन्यवाद प्रस्ताव पेश करेगी. इस पर दोनों सदनों में चर्चा होगी. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धन्यावाद प्रस्ताव पर अपनी बात रखेंगे.
आम आदमी पार्टी राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेगी. पार्टी ने अभिभाषण के बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है. बता दें कल ही अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने केजरीवाल का अरेस्ट मेमो वेकेशन बेंच के स्पेशल जज अमिताभ रावत को सौंपा था, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने का आधार बताया गया था. सीबीआई के मुताबिक अरविंद केजरीवाल से पूछताछ और उनकी गिरफ्तारी के पीछे की प्रमुख वजह यह है कि वह बतौर मुख्यमंत्री उस कैबिनेट का हिस्सा थे, जिसने विवादित नई शराब नीति को मंजूरी दी थी. केजरीवाल की गिरफ्तारी को आम आदमी पार्टी के नेता बीजेपी की सोची समझी साजिश करार दे रहे हैं.
ये भी पढ़े- दिल्ली- NCR में झमाझम बारिश, मौसम हुआ सुहाना, भीषण गर्मी से मिली राहत
ये भी पढ़े- लालकृष्ण आडवाणी की हालत स्थिर, एम्स में डॉक्टरों की निगरानी में पूर्व उपप्रधानमंत्री
कमेंट