रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. वे पिछले पांच महीने से जेल में हैं. कोर्ट द्वारा उनकी न्यायिक हिरासत लगातार बढ़ाई जा रही है. एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है. कोर्ट ने हेमंत सोरेन की न्यायिक हिरासत की अवधि 11 जुलाई तक बढ़ा दी है.
पीएमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत ने गुरुवार को बड़गाई अंचल के 8.46 एकड़ जमीन घोटाले में शामिल पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित 12 आरोपितों की न्यायिक हिरासत अवधि बढ़ा दी है. जेल में बंद हेमंत सोरेन को गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत के समक्ष पेश किया गया. पेशी के बाद अदालत ने हेमंत सोरेन सहित 12 आरोपी की न्यायिक हिरासत अवधि दो सप्ताह बढ़ा दी है.
उल्लेखनीय है कि जमीन घोटाले मामले में ईडी ने पूछताछ के बाद 31 जनवरी को इस्तीफा देने के बाद हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. बता दें हेमंत सोरेन 1 फरवरी से न्यायिक हिरासत में हैं.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़े- लाल कृष्ण आडवाणी को एम्स से मिली छुट्टी, बुधवार देर रात बिगड़ी थी तबीयत
कमेंट