NEET UG पेपर लीक मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानि सीबीआई की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. सीबीआई ने बिहार के पटना से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके बाद सीबीआई के अधिकारी दोनों आरोपियों को लेकर पटना स्थित विशेष सीबीआई अदालत पहुंची. जहां अदालत ने उन्हें सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है.
CBI अधिकारियों ने बताया कि मनीष कुमार और आशुतोष कुमार ने कथित तौर पर परीक्षा से पहले उम्मीदवारों को सुरक्षित परिसर उपलब्ध कराया, जहां उन्हें लीक हुए पेपर और उत्तर कुंजी दी गई. बता दें नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने अभी तक 6 FIR दर्ज की है.
इससे पहले सीबीआई की टीम ने हजारीबाग में कई जगहों पर छापेमारी की थी. टीम ने SBI बैंक जाकर जांच की थी. इस दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाले और वहां के अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ की थी.
NTA ने कराया था नीट का एग्जाम
नीट-यूजी का आयोजन एनटीए द्वारा देश भर के सरकारी और निजी संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है. इस साल की परीक्षा 5 मई को 571 शहरों में 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें 14 विदेशी शहर भी शामिल थे. इस परीक्षा में 23 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे. इसी परीक्षा में गड़बड़ी के मामले सामने आने के बाद एनटीए की विश्वनीयता पर सवाल खड़े हुए हैं.
ये भी पढ़े- बेंगलुरु के फाउंडर नादप्रभु केम्पेगौड़ा की जयंती आज, PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि
कमेंट