मध्य प्रदेश के इंदौर संभाग में स्थित धार भोजशाला का सर्वे जारी है. 97 दिन से आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया यानी ASI यह सर्वे कर रही है. ASI के अधिकारी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि धार की भोजशाला मां सरस्वती का मंदिर है या कमाल मौलाना मस्जिद है.अब इस भोजशाला से कुछ ऐसे सबूत सामने आए हैं, जिसे लेकर हिंदू पक्ष ये दावा कर रहा है कि भोजशाला के मंदिर होने में किसी तरह का संदेह नहीं है.
दरअसल, खुदाई में भोजशाला के बाहर स्थित दरगाह के एक कोने से जमीन के अंदर से भगवान नृसिंह और माता की मूर्ति का मुख मिला है. आज हुए सर्वे के दौरान जांच टीम को कुल मिलाकर 8 अवशेष मिले हैं. इस बात की पुष्टि करते हुए हिन्दू पक्ष के गोपाल शर्मा का कहना है कि खुदाई के दौरान मिले 8 अवशेषों में 2 नृसिंह भगवान की मूर्तियां है और एक देवी की मूर्ति का मुख है, इसके अलावा 5 अन्य अवशेषों में कई स्तंभ भी हैं.
अभी तक खुदाई में क्या मिला?
अभी तक खुदाई में जांच टीम को भोजशाला के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र से जटाधारी भगवान शंकर की मूर्ति, 7 मुख वाले वासुकी नाग की मूर्ति और कलश सहित 9 पाषाण अवशेष मिले हैं. वहीं स्तंभों और दीवारों पर भगवान श्रीराम, श्रीकृष्ण, परशुराम, शिव और हनुमान की आकृतियां उभरी हुई मिल चुकी है.
ये भी पढे़- NEET-UG पेपर लीक मामले में CBI की बड़ी कार्रवाई, पटना से 2 लोग गिरफ्तार
ये भी पढ़े-बेंगलुरु के फाउंडर नादप्रभु केम्पेगौड़ा की जयंती आज, PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि
कमेंट