पिछले दिनों हरिद्वार में हर की पैड़ी पर व अन्य घाटों पर गंगा स्नान कर रही महिलाओं व लड़कियों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ज्वालापुर पुलिस द्वारा विभिन्न घाटों पर चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं.
चेतावनी बोर्ड में स्नान करते समय महिलाओं/बच्चों की वीडियो, रील बनाना, फोटो खींचना कानूनी अपराध लिखा है. साथ ही स्नान करते समय अपने सामान का ध्यान स्वयं रखें भी लिखा है. जेब कतरों व उठाईगीरों से सावधान रहने के लिए भी सचेत किया गया है. जिन घाटों पर चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं उनमें प्रेम नगर आश्रम घाट, गोविंदपुरी घाट, चौधरी चरण सिंह घाट, तथा खन्ना नगर घाट प्रमुख हैं.
यह भी पढ़ें-गढ़चिरौली: दो महिला नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 8-8 लाख का था इनाम
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट