दिल्ली- NCR में प्री-मानसून ने दस्तक दे दी है. बारिश की वजह से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है तो वहीं जलभराव की समस्या ने लोगों की परेशानी भी बढ़ाई है. सड़कों पर लंबा- लंबा जाम लगा हुआ है. जिसकी वजह से दफ्तर जाने वालों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. राजधानी में बारिश ने पिछले 24 घंटें में सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
अब कल यानि 29 जून से मानसून दिल्ली- एनसीआर में दस्तक देने जा रहा है. मौसम विभाग ने दिल्ली- एनसीआर के लिए अगले सप्ताह के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और तेज बारिश की आशंका जताई है.
29 जून को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चल सकती है. वहीं 30 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. और तेज हवा के साथ भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है. 1 से 4 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है. यानि कि इस सप्ताह बादल पूरी तरह से दिल्ली पर मंडरा सकते हैं और मौसम कूल कूल रह सकता है.
ये भी पढ़े-झारखंड हाईकोर्ट से हेमंत सोरेन को बड़ी राहत, जमीन घोटाले मामले में मिली जमानत
कमेंट