इंदौर: शहर में मुस्लिम समुदाय के करीब 35 लोगों ने सनातन धर्म अपना लिया है. आयोजन शुक्रवार को स्थानीय खजराना गणेश मंदिर में हुआ. इसके लिए विधि-विधान से खजराना गणेश मंदिर में पूजन-पाठ और हवन किया गया. वैदिक पद्धति से सभी का शुद्धिकरण कराया गया. सनातन धर्म से प्रभावित होकर इन लोगों ने हिंदू धर्म अपनाया है.
जानकारी के अनुसार कानूनन धर्मांतरण के लिए इन लोगों ने इंदौर कलेक्टोरेट में आवेदन दिया था. इसके बाद यह आयोजन किया गया. इनकी लीगल प्रोसीडिंग करने वाले एडवोकेट अनिल नायडू और राहुल राठौर ने इसकी पुष्टि की है. इन सभी लोगों ने विश्व हिन्दू परिषद मालवा प्रांत के प्रमुख संतोष शर्मा के नेतृत्व में इस्लाम छोड़ कर हिन्दू धर्म अपनाया है. इनमें से रोहित पहले हिन्दू था. उसने कुछ समय पहले मुस्लिम धर्म अपनाया था. अब उन्होंने घर वापसी की है.
विश्व हिंदू परिषद मालवा प्रांत के प्रमुख संतोष शर्मा ने कहा कि धर्मांतरण कर रहे सभी लोगों की घर वापसी हो रही है. इस्लाम छोड़ इन्होंने हिंदू धर्म अपनाया है. मंदिर में हिंदू धर्म अपनाने के लिए अभी और भी लोग पहुंच रहे हैं. ये सभी इंदौर और आसपास के इलाकों में रहने वाले हैं.
शर्मा ने बताया कि सभी के बारे में कलेक्टोरेट कार्यालय में शपथ पत्र दे दिया है. इनमें इंदौर, देवास, सांवेर और अन्य जिलों के लोग शामिल हैं. सबसे ज्यादा 12-13 लोग इंदौर के हैं. महिला-पुरुषों की संख्या बराबर है. सभी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कैडर से प्रभावित होकर माना है कि सनातन से श्रेष्ठ कुछ नहीं हैं. उन्हें अपने धर्म के कट्टरपंथी कानून का पालन करने में दिक्कत आ रही थी. खासकर हलाला और तीन तलाक, जिस पर सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है. सनातन में कोई कट्टरपंथी नहीं है.
सनातन धर्म अपनाने के बाद इन लोगों का नया नामकरण किया गया है. इनमें जमीन बी (58) अब जमना बाई, नीलोफर शेख (34) अब निकिता, अक्षा शेख (34) अब आकांक्षा, रज्जाक अब रोहित, अंजुम शाह अब आरती, अबरार अब अभिषेक, मुबारिक अब मनीष, रहमान अब हीरालाल, रईस अब राजू, रईस खान अब अर्पित, सुरया बी अब पूजा, मेहरु बी अब ममता, कालू खां अब करुलाल, रुकैया अब रुक्मणि, जरीना बी अब जानवी, जाकिर अब राहुल, रजिया अब रानी, शमीम शाह अब शानू, राबिया बी अब लाली, सलमा बी अब सरिता, रफीक मोहम्मद अब राहुल, राबिया बी अब रंजना, अल्फिया अब आशु के नाम से पहचानी जाएंगी.
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट