मॉनसून की एंट्री शुक्रवार को दिल्ली में भी हो गई है. तपती धूप के बाद बारिश ने राहत पहुंचाने के बजाय लोगों के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा भी हो गया. तो वहीं मौसम विभाग के अनुसार ये बारिश अभी एक हफ्ते तक ऐसे ही होती रहेगी.
सिर्फ दिल्ली ही नहीं मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली समेत कम से कम 8 राज्यों में मौनसून ने दस्तक दे दी है. आईएमडी के अनुसार 2-3 दिनों में पश्चिम और पूर्वी राजस्थान, पश्चिम और पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार के हिस्सों में पहुंच गया है और संभावनाएं हैं कि जून के अंत तक दक्षिण पश्चिम मॉनसून पूरे देश को कवर कर लेगा.
मौसम विभाग के अनुसार अगले 2-3 दिनों में पंजाब उत्तराखंड हिमांचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में मॉनसून दस्तक देगा. वहीं बुधवार को मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश के आसार जताए थे जिसके बाद राजधानी दिल्ली और एनसीआर रीजन में भारी बारिश देखने को मिली. दिल्ली में बुधवार और शुक्रवार को इतनी बारिश हुई की हर जगह जल जमाव हो गया. दिल्ली में बारिश ने 88 वर्षों को रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आईएमडी की माने तो इस बार की बारिश ने दूसरा सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. हालांकि ये तो अभी शुरुआत है. दिल्ली में अभी ऐसी बारिश और देखने को मिलने वाली है.
कमेंट