बीजेपी सांसद शुधांशु त्रिवेदी ने राज्यसभा में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान विपक्ष हंगामा करता रहा लेकिन शुधांशु त्रिवेदी बोलते रहे और उन्होंने विपक्ष के सवालों का जवाब दिए.
अयोध्या में बीजेपी को मिली हार पर सुधांशु त्रिवेदी नेकहा है कि विपक्ष प्रभु राम की लीला नहीं समझ पाया. बीजेपी सांसद ने कहा कि भगवान राम ने हमें हराने नहीं बल्कि विपक्ष को अपना अस्तित्व मनवाने के लिए आए थे.
बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि हमारे विरोधी बता रहे हैं कि आप अयोध्या, बस्ती, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, रामेश्वरम हार गए. कह रहे हैं कि भगवान राम से जुड़े सारे स्थलों पर बीजेपी हार गई, लेकिन वे प्रभु की लीला नहीं समझ पाए.
शुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि चुनाव में हारना और जीतना हमारे लिए विषय नहीं है. दो सीट पर भी हम वैसे ही खड़े थे, जैसे आज खड़े हैं. हो सकता है तपस्या में कोई कमी रह गई हो.
सुधांशु ने शायरी कर कांग्रेस पर साधा निशाना
सुधांशु त्रिवेदी ने राज्यसभा में शायरी करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. त्रिवेदी ने कहा कि ‘दरिया का सारा नशा उतरता चला गया, वो मुझको डुबाता रहा और मैं उभरता चला गया..ये 44, 52 और 99…अरे मंजिल समझकर बैठ गए जिस पर चंद लोग..मैं ऐसे कितने ही रास्तों से होकर गुजरता चला गया’. बीजेपी सांसद ने कहा कि तीनों लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 44, 52 और 99 सीटें जीती. अगर तीनों को मिला दे तो भी इनके इतने सांसद नहीं हैं जितनी हमें इस लोकसभा चुनाव में मिली हैं.
ये भी पढ़े-Delhi Monsoon: दिल्ली तक पहुंच गया मॉनसून, 8 राज्यों में अलर्ट, जानिए कब तक होती रहेगी बारिश
कमेंट