महाराष्ट्र की एनडीए सरकार ने राज्यों की महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है. वित्त मंत्री अजीत पवार ने अंतरिम बजट पेश करते हुए राज्य की महिलाओं को 1500 रूपये हर महीने देने का ऐलान किया है. 21 से लेकर 60 साल तक की महिलाओं को इस योजना का लाभ जुलाई 2024 से दिया जाएगा. इस स्कीम से 46 करोड़ रूपये सालाना बजट तय किया गया है.
बता दें महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. चुनाव से ठीक पहले सरकार ने ये ऐलान किया है. ऐसे में इसे चुनावी दांव के तौर पर भी देखा जा रहा है.
सरकार ने किए कई और बड़े ऐलान
सरकार ने मुबंई क्षेत्र में पेट्रोल और डीजल पर वैट में कटौती की है. 5 सदस्यों वाले परिवार को हर साल तीन सिलेंडर फ्री में दिए जाएंगे. इसे मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना का नाम दिया गया है. एकनाथ शिंदे सरकार ने किसानों को भी साधने की कोशिश करते हुए बकाया बिजली बिल माफ करने का ऐलान किया है. इससे 44 लाख किसानों को फायदा मिलेगा. सरकार ने वारकरियों के लिए मुफ्त चिकित्सा जांच और इलाज के साथ ही समुदाय के विकास के लिए वारकरी विकास निगम का गठन करने का ऐलान किया है.
कमेंट