लोकसभा चुनाव के बाद बहुजन समाज पार्टी को वेस्ट यूपी में बड़ी झटका लगा है. बिजनौर लोकसभा सीट से बसपा के प्रत्याशी रहे चौधरी विजेंद्र सिंह ने मायावती का साथ छोड़ दिया है. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि चौधरी विरेंद्र सिंह अब मीरापुर विधानसभा से उपचुनाव लड़ सकते हैं. बसपा छोड़ने के बाद चौधरी विरेंद्र सिंह ने कहा कि मैं हमेशा बहनजी का आभारी रहूंगा. समर्थकों से बातचीत कर अगला कदम उठाने की भी विरेंद्र सिंह ने बात कही.
बिजनौर सीट पर तीसरे नंबर पर थी बसपा
बिजनौर लोकसभा सीट पर राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी चंदन चौहान ने 4 लाख 4 हजार 493 वोटों हासिल कर 37 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की थी. वहीं सपा के दीपक को 3 लाख 66 हजार 985 वोट मिले हैं. वह दूसरे नंबर पर थे. और बसपा के विजेंद्र सिंह को कुल 2 लाख 18 हजार 986 वोट मिले थे.
ये भी पढे़-भारत ने धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिकी रिपोर्ट को किया खारिज, हस्तक्षेप न करने की दी हिदायत
कमेंट