नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने विभिन्न परीक्षाओं के लिए नई परीक्षा तिथि का ऐलान कर दिया है. इसके तहत सीएसआईआर-नेट, यूजीसी-नेट और एनसीईटी की परीक्षा कराई जाएगी. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी-नेट) में इस बार कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी. इससे पहले यह परीक्षा पेन और पेपर आधारित होता थी.
एनटीए की ओर से जारी बयान के मुताबिक यूजीसी नेट की परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच आयोजित होगी जबकि सीएसआईआर-नेट की परीक्षा 25 जुलाई से 27 जुलाई के बीच संपन्न होगी. वहीं, एनसीईटी की परीक्षा 21 जुलाई को कराई जाएगी.
उल्लेखनीय है कि पेपर लीक होने के कारण नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नेट की परीक्षा को रद्द कर दिया था. इसके बाद अब परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान किया गया है.
NTA ने उन परीक्षाओं की नई तारीखों की घोषणा की जो पहले स्थगित कर दी गई थीं
एनसीईटी 2024 परीक्षा 10 जुलाई को आयोजित की जाएगी
संयुक्त सीएसआईआर यूजीसी नेट 25 -27 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा
यूजीसी नेट जून 2024 चक्र 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच आयोजित किया जाएगा pic.twitter.com/vzcKkVSQ1F
— TheRitamApp | द ऋतम् एप (@TheRitamApp) June 28, 2024
यह भी पढ़ें-सर्बिया के जंगल में 11 नेपाली नागरिकों को बनाया गया बन्धक, रिहा करने के लिए भारी रकम की हुई मांग
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट