लद्दाख में टैंक अभ्यास के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. दौलत बेग ओल्डी इलाके में श्योक नदी में सेना के जवान टैंक के साथ युद्धाभ्यास कर रहे थे तभी अचानक से नदी का जलस्तर बढ़ने से दुर्घटना हो गई. इस हादसे में सेना के एक जेसीओ समेत पांच जवान बलिदान हो गए हैं. सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं. अभ्यास में शामिल टी-72 टैंक को नदी से बाहर निकाला गया है.
दरअसल वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास एक टी-72 टैंक द्वारा नदी कैसे पार की जाती है इसका अभ्यास चल रहा था.रक्षा अधिकारी टैंक को नदी पार कराने की एक्सरसाइज करा रहे थे तभी अचानक से नदी का जलस्तर बढ़ गया और पानी का बहाव ज्यादा होने के कारण ये हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि इस दौरान टैंक में कुल 4-5 जवान सवार थे. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अधिकारियों ने बताया कि मौके पर तुरंत राहत और बचाव का कार्य शुरू कर दिया गया है.
ये भी पढ़े-TMC कार्यकर्ताओं ने बीजेपी नेत्री को नग्न करके पीटा, रोते-रोते पीड़िता ने सुनाई आपबीती
ये भी पढ़े-छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में आधा दर्जन स्थानों पर NIA ने दी दबिश, 2 लोग किए गए गिरफ्तार
कमेंट