T-20 पुरूष वर्ल्ड कप का फाइनल मैच आज खेला जाएगा. भारतीय टीम विश्व चैंपियन बनने से महज एक कदम दूर है. रोहित की सेना की भिडंत साउथ अफ्रीका की टीम से होगी. जो भी ये मैच जितेगा वो विश्व विजेता बन जाएगा. बता दें इस बार ऐसा पहली बार हो रहा है जब टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाली टीमों ने एक भी मैच हारा नहीं हो. दोनों ही टीमों ने पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच गंवाया नहीं है.
रोहित की सेना पर सबकी नजरें
सभी भारतीयों की नजरें रोहित ब्रिगेड पर लगी हुई है. इंडियन टीम की परफॉर्मेंस देखकर सबको उम्मीद है कि इस बार भारत टी-20 विश्व कप का चैम्पियन बन ही जाएगा, कप्तान रोहित शर्मा ने 7 मैचों में 248 रन बना चुके हैं और इस टूर्नामेंट में 3 सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. सबको भरोसा है कि हिटमैन फाइनल में कमाल दिखा सकते हैं, वहीं सूर्यकुमार यादव और विराट कोहरी पर भी फैंस की निगाहें टिकी हुई है.
इंडिया के पास दोबारा चैंपियन बनने का मौका
भारत ने 17 साल पहले यानि कि 2007 में टी-20 विश्व कप का खिताब जीता था लेकिन उसके बाद टीम इस ताप को जितने से अछूती रही है. टीम 2009, 2010 और 2012 में ग्रुप स्टेज तक ही रही. लेकिन भारत ने 2014 में फाइनल तक का सफर तय किया. यहां उसे श्रीलंका ने हरा दिया था. टीम इंडिया 2016 के सेमीफाइनल तक पहुंची थी. यहां उसे वेस्टइंडीज ने हरा दिया था. इसके बाद 2021 में ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई. भारत को 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने हरा दिया था लेकिन इस बार भारतीय टीम के पास सुनहरा मौका है कि वो साउथ अफ्रीका को हराकर दूसरी बार विश्व चैंपियन बन जाए.
साउथ अफ्रीका की पहली बार चैंपियन बनने की चाहत
दूसरी और साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. इससे पहले साउथ अफ्रीका दो बार सेमीफाइनल में पहुंची थी लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा था. इस बार टीम के पास पहली बार विश्व विजेता बनने का मौका है लेकिन इसके लिए साउथ अफ्रीका को रोहित के धुरंधरों से भिड़ना होगा और अगर वो जीतती है तो वो विश्व चैंपियन बन जाएगी.
ये भी पढे-पवित्र अमरनाथ यात्रा आज से शुरू, बालटाल और पहलगाम से पहला जत्था रवाना
ये भी पढे़-दिल्ली आबकारी घोटाले में ED ने दाखिल की आठवीं पूरक चार्जशीट, जानिए किसे बनाया आरोपी?
कमेंट