नीट पेपर लीक मामले की जांच कर रही सीबीआई एक्शन मोड़ में नजर आ रही है. जांच एजेंसी ने गुजरात में 7 ठिकानों पर छापेमारी की है. सीबीआई ने गुजरात के गोधरा, खेड़ा, आनंद और अहमदाबाद के ठिकानों पर छापेमारी की है. बता दें इससे पहले सीबीआई ने कल झारखंड के एक स्कूल में छापेमारी कर स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया था.
दरअसल सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि हजारीबाग स्थित ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसानुल हक को पांच मई को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए हजारीबाग का सिटी कोऑर्डिनेटर बनाया गया था. वहीं स्कूल के वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज आलम को एनटीए का पर्यवेक्षक और ओएसिस स्कूल का सेंटर कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया था.
हजारीबाग से एक पत्रकार गिरफ्तार
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने झारखंड के हजारीबाग से पत्रकार जमालुद्दीन को भी गिरफ्तार किया है. पत्रकार जमालुद्दीम पर प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल की मदद करने का आरोप है. बता दें कॉल डिटेल्स से खुलासा हुआ है कि जमालुद्दीम लगातार फोन के जरिए प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल से संपर्क में था. पूछताछ में पता चला है कि पेपर लीक में ये प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसपल की मदद कर रहा था और उन्हें असिस्ट कर रहा था.
CBI ने मांगी 4 आरोपियों की रिमांड
नीट परीक्षा में धांधली के आरोप में गुजरात पुलिस ने गोधरा से 5 लोगों को गिरफ्तार किया था. जिनमें से 4 की रिमांड जांच एजेंसी सीबीआई ने मांगी है. सीबीआई के वकील ध्रुव मलिक ने जिला अदालत को सूचित किया कि गुजरात पुलिस ने पहले जांच की है, लेकिन एजेंसी को इन आरोपियों को हिरासत में लेने की जरूरत है क्योंकि वह नये सिरे से जांच कर रही है.
ये भी पढ़े-T-20 वर्ल्ड कप फाइनल आज, किसके सिर सजेगा ताज? रोहित के धुरंधरों पर टिकी सबकी नजरें
ये भी पढ़े-पूर्व उपराष्ट्रपति वैंकैया नायडू के जीवन और यात्रा पर 3 पुस्तकों का PM मोदी कल करेंगे विमोचन
कमेंट