जनता दल यूनाइटेड यानि जेडीयू के वरिष्ठ नेता संजय झा कार्यकारी अध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगे. बताया जा रहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार ने खुद ये ऐलान किया है. बता दें राजधानी दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक चल रही है. जिसमें संजय झा को पार्टी का नया कार्यकारी अध्यक्ष बनाने का फैसला हुआ है. कई दिनों से राजनीतिक गलियारों में संजय झा को पार्टी के अध्यक्ष बनाने की चर्चा चल रही थी. जिसपर आज विराम लग गया है.
कौन हैं संजय झा?
संजय झा का जन्म 1 दिसंबर 1967 को मधुबनी जिले के झंझारपुर प्रखंड के अररिया संग्राम गांव में हुआ था. संजय झा ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन की है. बता दें संजय झा नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाते हैं. यही कारण है कि वो बीजेपी छोड़कर जेडीयू में शामिल हो गए थे.
2004 में राजनीति में रखा कदम
संजय झा ने 2004-5 में सक्रिय राजनीति में प्रवेश किया. साल 2006 में संजय झा बिहार विधान परिषद के सदस्य बने. बिहार सरकार में वो 3 बार मंत्री भी रह चुके हैं. सरकार में जल संसाधन विभाग और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री के रूप में उन्होंने काम किया है. जल संसाधन विभाग की तीन बार कमान संभाली है.
नीतीश ने संजय पर ही क्यों जताया भरोसा?
संजय सिंह इस समय राज्यसभा में जेडीयू के संसदीय दल के नेता है और कई मौके पर नीतीश कुमार को लेकर और पार्टी का मजबूती से पक्ष रखते रहे हैं. नीतीश कुमार भी संजय झा पर बहुत भरोसा करते हैं इसलि हमेशा उन्हें विशेष जिम्मेवारी देते रहे हैं. यहां तक कि महागठबंधन से नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी में इस बार भी संजय झा ने बड़ी भूमिका निभाई है और इसीलिए नीतीश कुमार ने संजय झा पर लगातार विश्वास भी जताया हैं, बड़ी जिम्मेदारी भी दी है.
संगठन से 2 जुड़े प्रस्तावों पर लगी मुहर
दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में चल रही बैठक में जेडीयू नेताओं ने संगठन से जुड़े दो बड़े प्रस्तावों पर मुहर लगाई है. पहला प्रस्ताव आगामी विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ने का फैसला लिया. प्रस्ताव में केंद्र और राज्य सरकार में पार्टी के मंत्रियों को कार्यकर्ताओं से संवाद बनाए रखने के लिए कहा गया है. वहीं बिहार को विशेष राज्य का दर्जा या विशेष पैकेज देने की पुरानी मांग को दोहराया है.
ये भी पढे़-न्यायालय को लोग मंदिर समझते हैं लेकिन न्यायाधीश खुद को ना समझें देवता: CJI
ये भी पढे-NEET पेपर लीक मामला, एक्शन में CBI, गुजरात में 7 ठिकानों पर छापेमारी, झारखंड से एक पत्रकार अरेस्ट
कमेंट