नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी यानी NTA ने कई स्थगित की गई परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया है. एजेंसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जारी एक सार्वजनिक नोटिस में राष्ट्रीय सामान्य प्रवेश परीक्षा (एनसीईटी) 2024, संयुक्त वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद-विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट), विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी नेट) जून 2024 चक्र के लिए नई तारीखों की घोषणा की है.
एनटीए के अद्यतन कार्यक्रम के अनुसार, एनसीईटी 2024 परीक्षा अब 10 जुलाई 2024 को आयोजित की जाएगी. इसके बाद संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट 25 जुलाई से 27 जुलाई 2024 तक आयोजित की जाएगी. यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा 21 अगस्त 2024 से 4 सितंबर 2024 के बीच आयोजित की जाएगी. बता दें यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित होंगी.
यूजीसी नेट, एनसीईटी और संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट परीक्षाएं, जो मूल रूप से जून के लिए निर्धारित थीं, पेपर लीक और अन्य विसंगतियों के कारण स्थगित कर दी गई थीं.
एनटीए ने अब अधिसूचित किया है कि यूजीसी नेट जून 2024, एनसीईटी 2024 और संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट 2024 परीक्षाएं जुलाई से अगस्त के महीनों में आयोजित की जाएंगी.
नोटिस में लिखा है,”सभी संबंधित उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि कुछ अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण एनटीए की कुछ परीक्षाएं स्थगित/रद्द कर दी गई थीं. अब, इन परीक्षाओं की नई तारीखों को दिए गए विवरण के अनुसार अंतिम रूप दिया गया है।”
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़े-बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए निकले शिवभक्त, PM मोदी ने तीर्थयात्रियों को दी शुभकामनाएं
ये भी पढ़े-बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार का बड़ा दांव, संजय झा को सौंपी कमान, बनाया पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष
कमेंट