राजधानी दिल्ली में तेज बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव हो गया. कुछ इलाकों में तो बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना दिल्ली का हाल जानने के खुद ग्राउंड पर उतरे और उन्होंने बीजेपी के सांसदों के साथ दौरे किया. इस दौरान उनके साथ एनडीएमसी के मुख्य सचिव-सह-अध्यक्ष, एमसीडी आयुक्त और पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
एलजी ने तैमूर नगर, बारापुला नाला, आईटीपीओ, तिलक ब्रिज, कुशक नाला, गोल्फ लिंक्स और भारती नगर जैसे गंभीर रूप से प्रभावित इलाकों का दौरा किया.
वहीं निरीक्षण के दौरान पता चला कि नालों में भारी मात्रा में गाद और कचरा भरा हुआ है. जिससे पानी की निकासी नहीं हो पाती. इसके बाद उपराज्यपाल ने सभी संबंधित एजेंसियों के अधिकारियों को नालों की सफाई करने के सख्त निर्देश दिए साथ ही नाले के किनारे अतिक्रमण हटाने पर बल दिया.
अधिकारियों को दी चेतावनी
उपराज्यपाल ने अधिकारियों और कर्मचारियों को कचरे, मलबे और कीचड़ को हटाने का आदेश दिया और सफाई के बाद संबंधित इलाके के फोटो-वीडियो प्रूफ के तौर पर मांगे हैं और लापरवाही बरतने वाले अफसरों के खिलाफ कार्रवाई करने चेतावनी दी है.
ये भी पढे़-कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने बरसाना मंदिर पहुंचकर मांगी माफी, राधारानी पर की थी विवादित टिप्पणी
कमेंट