रामनगरी के पौराणिक धार्मिक स्थल मां कामाख्या भवानी धाम जो रुदौली तहसील क्षेत्र में स्थित है, का प्रदेश के योगी सरकार सौन्दर्यीकरण कराएगी. यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं को और अधिक सुविधाएं प्रदान करने व मां कामाख्या धाम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए मंदिर का कायाकल्प कराया जाएगा. इसके लिए योगी सरकार ने 80 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है.
रुदौली तहसील क्षेत्र स्थित मां कामाख्या भवानी मंदिर को लेकर लोगों में बड़ी आस्था है. यहाँ प्रतिवर्ष हजारों श्रद्धालु दर्शन पूजन के लिए आते हैं. यहाँ आने वाले लोगों को सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रदेश कि योगी सरकार मां कामाख्या धाम मंदिर का कायाकल्प करा रही हैं.
पर्यटन निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर अनिल कुमार ने बताया कामाख्या भवानी मंदिर गेट का निर्माण किया जाएगा व पार्किंग की सुविधा की जाएगी. परिक्रमा मार्ग बनाया जाएगा. इसके अलावा टॉयलेट रूम व बाथरूम भी बनाए जाएंगे. एक हफ्ते के अंदर या काम शुरू कर दिया जाएगा. प्रदेश कि योगी सरकार रुदौली के कामाख्या धाम को पर्यटन के नक्शे मे लाना चाहती है. अयोध्या में रामलला का मंदिर बनने के बाद यहाँ आने वाले श्रद्धालु अन्य पौराणिक मंदिरों तक पहुँचें तो उनको किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए यहाँ यात्री सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-बारिश से दरिया बनी दिल्ली का LG ने ग्राउंड पर उतरकर लिया जायजा, अधिकारियों की लगाई क्लास
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट