जम्मू: जम्मू संभाग के रियासी जिला के धर्माडी इलाके में शिव मंदिर में मूर्तियों के साथ तोड़फोड़ की घटना के विरोध में सोमवार को सनातन धर्म सभा की तरफ से रियासी और आसपास के सभी इलाकों की दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे गए है. इसके साथ ही चक्का जाम भी है. किसी प्रकार के वाहन को चलने की अनुमति नहीं है. बंद का आह्वान सनातन धर्म सभा की तरफ से किया गया है. वहीं मंदिर की तोड़फोड़ के चलते इलाके के लोगों में भी काफी रोष है.
उल्लेखनीय है कि यह घटना शनिवार को हुई थी. इसके विरोध में लोगों ने रविवार को भी रोष रैली निकाली थी और कई स्थानों पर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किए गए थे.
घटना के विरोध में रविवार को रियासी, पौनी, माहौर, धरमाड़ी, अरनास में कई जगहों पर प्रदर्शन हुए थे और टायर जलाकर मार्ग को अवरूध किया गया था. लोगों ने रोष रैली भी निकाली. लोगों ने कहा कि घटना से उनकी भावनाएं आहत हुई हैं. जिस किसी ने भी यह कृत्य किया है उसका पता लगाकर सख्त कार्रवाई की जाए. रियासी में जनाना पार्क से एक रोष रैली निकाली गई थी जो पूरे नगर में गई. सभी स्थानों पर धरना प्रदर्शन के दौरान पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहे.
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट