नई दिल्ली: लेफ्टिनेंट जनरल एन.एस. राजा सुब्रमणि को सेना उप- प्रमुख नियुक्त किया गया है. उन्होंने आज पदभार भी ग्रहण कर लिया है. इससे पहले वह अब तक लखनऊ स्थित सेंट्रल कमांड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के पद पर कार्यरत थे.
बता दें जनरल ऑफिसर को दिसंबर, 1985 में गढ़वाल राइफल्स में कमीशन दिया गया था. उन्होंने प्रतिष्ठित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और भारतीय सैन्य अकादमी से स्नातक किया है. वे संयुक्त सेवा कमांड स्टाफ कॉलेज, ब्रैकनेल (यूके) और राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज, नई दिल्ली के पूर्व छात्र हैं. उनके पास किंग्स कॉलेज लंदन से मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री और मद्रास विश्वविद्यालय से रक्षा अध्ययन में एमफिल की डिग्री है.
उन्होंने अपने शानदार करियर में 37 वर्षों से अधिक समय तक संघर्ष और भूभाग प्रोफाइल के व्यापक स्पेक्ट्रम में सेवा की है. वह कई कमांड, स्टाफ और इंस्ट्रक्शनल नियुक्तियों में शामिल रहे हैं. जनरल ऑफिसर को पश्चिमी और उत्तरी दोनों सीमाओं पर परिचालन गतिशीलता का गहन ज्ञान और गहरी समझ है. राष्ट्र के प्रति उनकी विशिष्ट सेवा के लिए जनरल ऑफिसर को परम विशिष्ट सेवा पदक, अति विशिष्ट सेवा पदक, सेना पदक और विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़े-West Bengal: दंपति की सरेआम पिटाई मामले में तृणमूल विधायक का बयान, विपक्ष के आरोपों से किया इनकार
कमेंट