फ्रांस में इस समय संसदीय चुनाव चल रहे हैं. पहले चरण के मतदान में धुर दक्षिणपंथी नेता मरीन ले पेन की पार्टी नेशनल रैली (आरएन) की धमाकेदार जीत हुई है. वहीं तमाम एग्जिट पोल, नेशनल रैली (आरएन) की ही सरकार बनाती दिखा रहे हैं. फ्रांस की मीडिया में चल रही खबरों से राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की विदाई अब तय मानी जा रही है. वहीं फ्रांस में दक्षिणपंथियों की बढ़त से वामपंथी तिलमिलाए हुए हैं और उन्होंने फ्रांस में दंगे शुरू कर दिए हैं. वामपंथियों ने कई दुकानों में तोड़फोड़ की है. राजधानी पेरिस, ल्योन और बोबीगनी जैसे शहरों में अब दंगा फैल गया है.
सोशल मीडिया में इससे जुड़े कई वीडियो भी सामने आए हैं. जिसमें दावा किया जा रहा है कि वामपंथियों ने कई जगह जमकर आगजनी की. स्मोक बम फोड़े और बैरिकेड्स तोड़ दिए. वहीं दुकानों में लूटपाट और सरकारी संपत्ति को नुकसान भी पहुंचाया जा रहा है.
ओली लंदन नाम के यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि फ्रांस की सड़कों पर करीब 10 हजार वामपंथी दंगाई अराजकता फैला रहे हैं. फ्रांसीसी चुनाव के नतीजों के बाद वामपंथी कार्यकर्ता सड़कों पर आग लगा रहे हैं.
Tens of thousands of left-wing rioters take to the streets of France causing chaos.
Stores are being looted as activists set fire to the streets, launching fireworks, tear gas and smoke grenades after the results of the French election.
— Oli London (@OliLondonTV) June 30, 2024
बता दें कि मतदान फर्मों की रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल रैली (RN) को पहले चरण में 34.5 फीसदी वोट मिले हैं, जबकि वामपंथी न्यू पॉपुलर फ्रंट को 28.5-29.1 फीसदी वोट मिले हैं. वहीं मैक्रों की मध्यमार्गी पार्टी को केवल 20.5-21.5 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. अगर फ्रांस में ले पेन की पार्टी जीतती है तो नाजी युग में यह पहली बार होगा की आरएन सत्ता हासिल करेगी. नाजी युग के बाद पहली बार धुर-दक्षिणपंथियों के हाथ में सत्ता जाती हुई दिख रही है.
ये भी पढ़े- यूपी के किसानों के लिए फॉर्मर रजिस्ट्री अनिवार्य, बनेगा गोल्डन कार्ड, मिलेंगे ढेरों लाभ, ऐसे करें आवेदन
ये भी पढ़े- राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष पर की तीखी टिप्पणी, तो स्पीकर ने याद दिलाई संस्कृति
कमेंट