भारत ने हाल ही में टी-20 क्रिकेट विश्व कप जीता है जिससे देश में जश्न का माहौल है. वहीं अब भारत ने क्रिकेट के मैदान के साथ- साथ ग्लोबल मार्किट में भी अपना सिक्का जमा दिया है. भारत की बढ़ती ग्रोथ रेट को देखकर दुनिया हैरान है. दुनिया के बड़े- बड़े समृद्ध देश भारत के लगातार बढ़ते कद से अचम्भित है.
दरअसल ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट आई है जिसमें भारत के बढ़ते कद की बात कही गई है. इससे अमेरिका, जापान और चीन जैसी महाशक्तियों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. विश्व बाजार में भारत की बढ़ती धमक की गवाह ब्लूमबर्ग रिपोर्ट आखिर क्या कहती है चलिए जानते हैं.
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार जून तिमाही में भारतीय शेयर बाजार की वैल्यूएशन ग्रोथ दुनिया में सबसे ज्यादा देखने को मिली है. इतना ही नहीं लगातर 5 तिमाही से भारत की ग्रोथ, विश्व के देशों से कहीं ज्यादा है. भारत के शेयर बाजार के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा करीब 14 फीसदी बढ़ोतरी देखने को मिली है. रिपोर्ट के अनुसार भारत के बाजार का मार्केट कैप 5 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा है, जोकि दुनिया का 5वां सबसे बड़ा बाजार है.
5 ट्रिलियन डॉलर वाले भारत के बाजार की ग्रोथ अमेरिका और यूके मुकाबले 3 से 7 गुना ज्यादा है. वहीं चीन, जापान और फ्रांस के बाजारों की ग्रोथ नेगेटिव में है. चीन तो लगातार 5 तिमाहियों से नुकसान में चल रहा है.
शेयर बाजार के जानकारों का मानना है कि अगर भारत इसी तरह से आगे बढ़ता रहा तो वो कुछ ही समय में हॉन्कॉन्ग को पीछे छोड़कर चौथे स्थान पर आ जाएगा.
कमेंट