संघ लोक सेवा आयोग यानि UPSC की प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे घोषित हो गए हैं. जो कैंडिडेट परीक्षा में उपस्थित हुए थे वो आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बता दें देशभर में यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 16 जून को दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी.
ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक
-UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
– UPSC सिविल सेवा (प्री) परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
– पेज पर मांगी गई जानकारियों को भरें
– सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें
– अब आपके सामने परिणाम प्रदर्शित होगा.
– परिणाम देखें और पेज डाउनलोड कर लें.
इस परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवार अब मेन्स के लिए तैयारी करेंगे और वहां सफलता मिलने के बाद उन्हें अंतिम पड़ाव यानि इंटव्यू क्लीयर करना होगा.
20 सिंतबर को होगी मुख्य परीक्षा
वहीं यूपीएससी कैलेंडर के मुताबिक आगामी 20 सितंबर को मुख्य परीक्षा आयोजित होगी. बता दें यूपीएसपी सिविल सेवा 2024 के माध्यम से केंद्र सरकार की सेवाओं और विभागों में 1056 खाली पद को भरा जाना हैं. इसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा(आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा(आईपीएस) और भारतीय विदेश सेवा(आईएफएस) शामिल हैं. वहीं कुल खाली पड़े पदों में से 40 बेंचमार्क विकलांगता श्रेणी वाले व्यक्तियों के लिए खाली हैं.
परीक्षा के नियमों के अनुसार, इन सभी उम्मीदवारों को सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2024 के लिए विस्तृत आवेदन पत्र- I (DAF-I) में फिर से आवेदन करना होगा. DAF-I भरने और इसे जमा करने की तारीखें और महत्वपूर्ण निर्देश आयोग की वेबसाइट पर जल्द ही घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़े- प्राकृतिक सम्पदाओं से परिपूर्ण भारत के रहस्यों पर होना चाहिए शोध: डॉ. मोहन भागवत
कमेंट