18वीं लोकसभा के पहले सत्र का आज 7वां दिन है. इस सत्र की शुरूआत राष्ट्रपति के अभिभाषण से हुई थी और सदन में अब राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा खत्म हो गई. पीएम मोदी के संबोधन के बाद लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. अपने भाषण के दौरान मोदी ने कहा कि यह लगातार तीसरी बार है जब कांग्रेस पार्टी 100 का आंकड़ा नहीं पार कर सकी है.
हाथरस हादसे पर PM मोदी ने जताया दुख
पीएम मोदी ने हाथरस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए पीड़ितों को हर संभव सहायता देने का भरोसा दिलाया है. उन्होंने कहा कि केंद्र के वरिष्ठ अधिकारी यूपी सरकार से संपर्क में हैं.
पेपर लीक मामले पर बोले PM मोदी
नीट पेपर लीक मामले पर भी पीएम मोदी ने लोकसभा में बात रखी. पीएम ने कहा कि मैं देश के हर विद्यार्थी को, देश के नौजवानों को कहूंगा कि सरकार ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अत्यंत गंभीर है। हम एक के बाद एक कदम उठा रहे हैं. युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा. NEET के मामले में पूरे देश में लगातार गिरफ़्तारियां की जा रही हैं. केंद्र सरकार पहले ही एक कड़ा कानून बना चुकी है.”
कमेंट