केन्या में नए टैक्स वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. इस प्रदर्शन में अबतक 39 लोगों की जान चली गई है. वहीं 360 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. केन्या नेशनल कमीशन ऑन ह्यूमन राइट्स (केएनसीएचआर) ने मृतकों की संख्या की घोषणा की है. अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार जबरन या अनैच्छिक गायब होने के 32 मामले दर्ज हुए हैं और प्रदर्शनकारियों की 627 गिरफ्तारियां हुई हैं.
नया टैक्स लगाने से जनता में आक्रोश
केन्या सरकार ने अपने देश में नया टैक्स लगाने की व्यवस्था की है. नई टैक्स प्रणाली से डायपर सहित कई वस्तु के दाम बढ़ जाएंगे. जिससे वहां की जनता आक्रोशित है. और बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. प्रदर्शन इतने भयावह हैं कि प्रदर्शनकारी संसद तक में प्रवेश कर गए और वहां आगजनी की. जिसके बाद सांसदों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
मौतों की होगी जांच- राष्ट्रपति रूटो
विशेष रूप से यह राष्ट्रपति विलियम रुटो की सरकार के सामने आने वाला सबसे गंभीर संकट है, क्योंकि उन्होंने सितंबर 2022 में एक अशांत क्षेत्र में स्थिरता का प्रतीक माने जाने वाले राष्ट्र में विभाजनकारी चुनाव के बाद पदभार संभाला था. रुटो ने रविवार को एक टेलीविजन साक्षात्कार में कहा कि विरोध प्रदर्शनों में 19 लोग मारे गए थे, लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि उनके हाथों पर खून नहीं है और मौतों की जांच का वादा किया.
भारत ने अपने नागरिकों को जारी की एजवाइजरी
भारत ने भी केन्या में अपने नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. भारतीय दूतावास ने कहा, ‘मौजूदा तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए, केन्या में सभी भारतीयों को अत्यधिक सावधानी बरतने, अनावश्यक आवाजाही को प्रतिबंधित करने तथा स्थिति सामान्य होने तक विरोध-प्रदर्शनों और हिंसा से प्रभावित क्षेत्रों में जाने से बचने की सलाह दी जाती है.’
ये भी पढ़े- धन्यवाद प्रस्ताव पर आज लोकसभा में PM मोदी का संबोधन, राहुल गांधी के आरोपों का दे सकते हैं जवाब
कमेंट