लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की आज यूपी के सुल्तानपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी है. उन्हें मानहानि मामले में कोर्ट मे पेश होना है. दरअसल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर टिप्पणी करने के मामले में कोर्ट में केस चल रहा है.
क्या है मामला?
यह मामला साल 2018 का है. राहुल गांधी पर कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के दौरान गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है. जिस मामले में उनके खिलाफ यूपी में एमपी-एमएलए कोर्ट में केस दर्ज है. बता दें बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने 4 अगस्त 2018 को सुल्तानपुर कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि राहुल ने 8 मई 2018 को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान बेंगलुरु में आयोजित एक जनसभा में गृह मंत्री अमित शाह को हत्यारा कहा था.
बीते दिनों राहुल गांधी को हाजिर नहीं होने पर कोर्ट ने उन्हें वारंट जारी किया था. जिसके बाद राहुल गांधी कोर्ट में पेश हुए थे. फिलहाल राहुल गांधी जमानत पर है. वहीं मोदी सरनेम केस मामले में 6 जुलाई को रांची की MP/MLA कोर्ट राहुल गांधी पर आरोप तय करेगी.
ये भी पढ़े- केजरीवाल की याचिका पर दिल्ली HC में सुनवाई आज, CBI की गिरफ्तारी-रिमांड के फैसले को दी है चुनौती
ये भी पढ़े-नेपाल में टूटा तीन महीने पुराना गठबंधन, ओली के नेतृत्व वाली नई सरकार का होगा गठन
कमेंट