हाथरस के रतिभानपुर में भोले बाबा के सत्संग के समापन के दौरान भगदड़ मच गई. इस घटना में 116 लोगों की मौत हो गई. अलीगढ़ के आईजी शलभ माथुर ने भगदड़ में 116 लोगों की मौत की पुष्टि की है. इससे पहले कमिश्नर अलीगढ ने बताया कि घटना में 18 घायलों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. ये एक निजी कार्यक्रम था, जिसके लिए आयोजकों ने एसडीएम से अनुमति ली थी.
पुलिस ने भी जारी किए हेल्पलाइन नंबर
हाथरस के थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस प्रशासन ने आम लोगों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 9259189726 तथा 9084382490 जारी किए हैं.
जिला प्रशासन ने भी दिए हेल्पलाइन नंबर
हाथरस के जिला प्रशासन ने घटना की स्थिति को ध्यान में रखते हुए आम लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 05722227041 तथा 05722227042 जारी किए हैं.
कल हाथरस जाएंगे सीएम योगी
सीएम योगी घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए कल यानि बुधवार को हाथरस जाएंगे, जहां सीएम पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे. सीएम के साथ प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद भी वहां मौजूद रहेंगे. बता दें चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी आज हाथरस में ही रुकेंगे और कल सीएम के पहुंचने पर अपनी ऑब्जरवेशन रिपोर्ट देंगे. एडीजी आगरा जोन और कमिश्नर अलीगढ़ मंडल भी अपनी आधिकारिक रिपोर्ट सीएम को सौंपेंगे.
सीएम योगी ने सख्त जांच के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे को संज्ञान में लेते हुए इसकी गहन जांच के निर्देश दे दिए हैं. घटना की जांच के लिए एडीजी, आगरा और कमिश्नर, अलीगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित की गई है.
सीएम योगी ने मुआवजे का किया ऐलान
सीएम योगी आदित्याथ ने हादसे में मरने वालों के लिए मुआवजे का भी ऐलान कर दिया है. योगी ने हाथरस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजन को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने का निर्देश दिया है. साथ ही घायलों के समुचित इलाज के लिए भी अफसरों को निर्देशित किया है.
PMO ने भी की मुआवजे की घोषणा
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक्स पर पोस्ट में मुआवजे की घोषणा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाथरस हादसे में मारे गए प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.
राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति और PM मोदी ने जताया दुख
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में आयोजित सत्संग के दौरान मची भगदड़ की घटना पर गहरा दुःख जताया है. राष्ट्रपति ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हुई दुर्घटना में महिलाओं और बच्चों सहित अनेक श्रद्धालुओं की मृत्यु का समाचार हृदय विदारक है। मैं अपने परिवारजनों को खोने वाले लोगों के प्रति गहन शोक संवेदना व्यक्त करती हूं तथा घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं. उपराष्ट्रपति ने एक्स पर जारी शोक संदेश में कहा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों में हुई जनहानि के बारे में जानकर बहुत व्यथित हूं. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.
गृहमंत्री अमित शाह ने भी जताया दुख
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए दुःखद हादसे से मन अत्यंत व्यथित है। इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. ईश्वर उन्हें यह कष्ट सहने की शक्ति दें. स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में जुटा है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
सीएम योगी ने भी संवेदना की व्यक्त
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
#UPCM @myogiadityanath ने जनपद हाथरस में हुए हादसे में मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार कराने और मौके पर राहत…
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) July 2, 2024
बसपा प्रमुख मायावती ने भी जताया दुख
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने हाथरस में भगदड़ में हुई लोगों की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने हाथरस और आगरा की घटना पर सरकार द्वारा संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई की मांग की है. यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि जनपद हाथरस में मंगलवार को सत्संग के दौरान मची भगदड़ में काफी संख्या में लोगों की मौत एवं अनेकों घायल हुए हैं. इसी तरह आगरा में भी बौधकथा के दौरान एक युवक की हुई हत्या अति-दुःखद है. सरकार इन घटनाओं की जाँच कर उचित कार्रवाई तथा पीड़ित परिवारों की आर्थिक मदद करे.
बताया जा रहा है कि सत्संग खत्म होने के बाद भीड़ के निकलने के दौरान भगदड़ मच गई जिसमें महिलाओं और बच्चों सहित 50-60 लोगों की मौत हो गई. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं. घायलों को एटा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. कुछ को हाथरस और अलीगढ़ ले जाया गया है. मौके पर पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं.
क्यों मची भगदड़?
मिली जानकारी के अनुसार हाथरस जिले में मंगलवार को सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र स्थित रतिभानपुर में साकार विश्व हरि भोले बाबा का सत्संग हो रहा था. यहां उम्मीद से अधिक लोग पहुंचे. सत्संग खत्म होने के बाद निकल रही भीड़ के एक हिस्से से बाबा का काफिला निकालने के लिए भीड़ को रोका गया अधिक भीड़ के कारण लोगों को गर्मी होने लगी और लोगों जल्दी से वहां से निकलने लगे तभी भगदड़ मच गई है.
ये भी पढ़ें- Hathras Stampede: जानिए कौन हैं नारायण साकार हरि जिनके सत्संग में मची भगदड़, है राजनीतिक कनेक्शन?
ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल की याचिका पर CBI को दिल्ली हाई कोर्ट का नोटिस, इस दिन अगली सुनवाई
कमेंट