लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के संबंधित धन्यवाद प्रस्ताव पर पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी बात रखी. पीएम मोदी के संसद पहुंचने पर एनडीए के सांसदों ने मोदी-मोदी के नारों से उनका स्वागत किया. तो विपक्ष इसपर हंगामा करने लगा. हंगामे के बीच ही पीएम अपना भाषण देते रहे. पीएम मोदी ने इस दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. .
पीएम मोदी ने चुनाव परिणाम का जिक्र करते हुए कहा कि देश की जनता ने हमें हर कसौटी पर कसने के बाद ये जनादेश दिया है लेकिन मैं कुछ लोगों की पीड़ा समझ सकता हूं कि लगातार झूठ चलाने के बाद भी उन्हें घोर पराजय का सामना करना पड़ा. देश ने एक सफल चुनाव अभियान को पार करते हुए विश्व को दिखा दिया है कि ये दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव अभियान था. देश की जनता ने दुनिया के सबसे बड़े चुनाव अभियान में हमें चुना है. पीएम ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े चुनाव अभियान में देश की जनता ने हमें तीसरी बार देश की सेवा करने का मौका दिया है. ये अपने आप में लोकतांत्रिक विश्व के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण और गौरवपूर्ण घटना है.
हिंदूओं का अपमान संयोग या प्रयोग- PM मोदी
राहुल के बयान पर पीएम मोदी ने पटलवार करते हुए कहा कि हिंदू परंपरा, हिंदू समाज, देश की विरासत को नीचा दिखाना, उसे गाली देना और हिंदुओं का मजाक करना, ये फैशन बना दिया है. सदन के कल के दृश्यों को देखकर अब हिंदू समाज को भी सोचना होगा क्या ये अपमान केवल संयोग है या कोई प्रयोग की तैयारी है.
धारा-370 पर क्या बोले पीएम मोदी?
पीएम मोदी ने कहा कि आज देश का एक-एक नागरिक जानता है कि अपनी सुरक्षा के लिए भारत कुछ भी कर सकता है. अनुच्छेद 370 की पूजा करने वाले लोगों ने, वोटबैंक की राजनीति को हथियार बनाने वालों ने, जम्मू-कश्मीर के ऐसे हालात कर दिए थे कि भारत का संविधान जम्मू-कश्मीर की सीमा में प्रवेश नहीं कर सकता था. 370 के जमाने में सेनाओं पर पत्थर चलते थे और लोग निराशा में डूबकर कहते थे कि अब जम्मू-कश्मीर में कुछ नहीं हो सकता, लेकिन जबसे आर्टिकल 370 की दीवार गिरी, पत्थरबाजी बंद है, लोकतंत्र मजबूत है और लोग बढ़-चढ़कर भारत के संविधान में भरोसा करते हुए मतदान के लिए आगे आ रहे हैं.
चुनावी नतीजों को लेकर कांग्रेस पर कसा तंज
पीएम ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा जीती गईं 99 सीटों पर भी तंज कसा. पीएम ने कहा कि यह लगातार तीसरी बार है जब कांग्रेस चुनाव में 100 का आंकड़ा पार नहीं कर पाई. उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस के इतिहास में चुनावों में तीसरी सबसे बड़ी विफलता है. यह चुनावों में कांग्रेस की तीसरी सबसे खराब प्रस्तुति है.
किस्से सुनाकर कांग्रेस को दिखाया आईना
पीएम ने लोकसभा में कई किस्से भी सुनाए और विपक्ष को आईना दिखाया. पीएम ने कहा कि एक किस्सा याद आता है, 99 मार्क्स लेकर एक बालक घूम रहा था. सबको दिखाता था इतने ज्यादा मार्क्स आए हैं. लोग भी जब 99 सुनते थे तो शाबाशी देते थे, फिर किसी ने बताया कि ये बालक 100 में से 99 नहीं लाया यह तो 545 में से 99 मार्क्स लाया है. इस बालक को कौन समझाए कि तुमने फेल होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. इन्होंने तो शोले फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया है.
पीएम ने कांग्रेस को कहा ‘परजीवी’
पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को परजीवी तक कह दिया. पीएम ने कहा कि अब कांग्रेस पार्टी 2024 से एक परजीवी कांग्रेस के रूप में जानी जाएगी. 2024 से जो कांग्रेस है, वो परजीवी कांग्रेस है और परजीवी वो होता है जो जिस शरीर के साथ रहता है, उसी को ही खाता है. कांग्रेस भी जिस पार्टी के साथ गठबंधन करती है, उसी के वोट खा जाती है और अपनी सहयोगी पार्टी की कीमत पर वो फलती-फूलती है
बिना नाम लिए राहुल को बताया बालक बुद्धि
पीएम मोदी ने कहा कि बालक बुद्धि में न बोलने का ठिकाना होता है और न ही बालक बुद्धि में व्यवहार का कोई ठिकाना होता है. जब ये बालक बुद्धि पूरी तरह सवार हो जाती है, तो सदन में भी किसी के गले पड़ जाते हैं. ये बालक बुद्धि अपनी सीमाएं खो देती है, तो सदन के अंदर बैठकर आंखें मारते हैं. इनकी सच्चाई अब पूरा देश समझ गया है. इसलिए आज देश इनसे कह रहा है – तुमसे न हो पाएगा.
ये भी पढ़े- Hathras Accident News LIVE: सत्संग में भगदड़, 116 लोगों की मौत, मुआवजे का ऐलान, कल हाथरस जाएंगे सीएम योगी
ये भी पढ़े- आदित्य L-1 ने सूर्य के चारों ओर अपनी प्रथम कक्षा में एक चक्कर को सफलतापूर्वक किया पूरा
कमेंट