कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में हिंदूओं को लेकर जो टिप्पणी की. उससे बीजेपी और कई हिंदू संगठनों ने राहुल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस नेता के खिलाफ बीजेपी ने देश भर में प्रदर्शन किया. बीजेपी ने जिला लेवल पर ये प्रदर्शन किए. इस दौरान कई जगह राहुल गांधी के पुतले भी फूंके गए. बीजेपी कार्यकर्ता अपने हाथ में पेम्पलेट लेकर पहुंचे. जिसमें लिखा था. ‘हिंदूओं का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान’. वहीं उनकी मांग है कि राहुल गांधी इस मामले पर माफी मांगे.
अहमदाबाद में भिड़े कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता
अहमदाबाद में गुजरात प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के समक्ष आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान मुख्य विपक्षी पार्टी और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई और दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव किया. शहर पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि हिंसक झड़प और पत्थरबाजी के बाद दोनों पक्षों के कई कार्यकर्ताओं और नेताओं को पालडी इलाके से हिरासत में लिया गया.
बजरंग दल ने राहुल के पोस्टर पर पोती कालिख
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के विरोध में पोस्टर्स लगाए हैं और पोस्टर्स पर कालिख भी पोती गई है. कल देर रात बजरंग दल के कार्यकर्ता अहमदाबाद स्थित गुजरात प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में घुस गए और वहां कोई पोस्टर्स लगाए. इसके अलावा वहां पहले से लगे बोर्ड में राहुल गांधी के चेहरे पर कालिख भी पोती गई.
क्या है पूरा मामला?
राहुल ने कल लोकसभा में बोलते हुए बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा. साथ ही बीजेपी पर हिंसा और नफरत फैलाने का आरोप लगाया. राहुल गांधी ने कहा कि सभी धर्मों और हमारे सभी महापुरुषों ने अहिंसा और निडरता की बात की है. वे कहते थे कि डरो मत, डराओ मत. शिवजी कहते हैं डरो मत, डराओ मत. वे अहिंसा की बात करते हैं मगर जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा, नफरत और असत्य की बात करते हैं. राहुल के इसी बयान पर बवाल मचा हुआ है.
ये भी पढ़े- लोकसभा में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी, कांग्रेस को बताया ‘परजीवी’, राहुल पर कसा तंज, जानें क्या कुछ कहा
कमेंट