भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार यानि एनएसए अजीत डोभाल की ताकत बढ़ी है. उन्होंने अपनी एनएससीएस (National Security Coordination Secretariat) टीम में बड़े बदलाव किए हैं. अब अजीत डोभाल को नया एडिशनल एनएसए मिल गया है. रॉ एजेंसी के पूर्व चीफ राजिंदर खन्ना को एडिशनल एनएसए की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बता दें इससे पहले वो डिप्टी एनएसए थे. वहीं इनके अलावा भी दो नए डिप्टी एनएसए की नियुक्ति की गई है.
इंटेलिजेंस ब्यूरो में स्पेशल डायरेक्टर और 1990 बैच के आईपीएस टीवी रविचंद्रन को भारत का नया डिप्टी एनएसए नियुक्त किया गया है. साथ ही 1990 बैच के IFS पवन कपूर को भी डिप्टी एनएसए बनाया गया है. बता दें पूर्व बीएसएफ प्रमुख पंकज कुमार डिप्टी एनएसए के रूप में सेवा देते रहेंगें. अब अजीत डोभाल के पास तीन डिप्टी एनएसए और एक एडिशनल एनएसए हैं.
तीसरी बार डोभाल पर पीएम मोदी ने जताया भरोसा
पीएम मोदी ने एनएसए अजीत डोभाल पर फिर से भरोसा जताया था. वो पीएम मोदी के पहले दो कार्यकालों के दौरान भी एनएसए रहे हैं और इस कार्यकाल में भी एनएसए की जिम्मेदारी उन्हीं के कंधों पर है.
ये भी पढ़े- अजीत डोभाल टीम की बढ़ी ताकत, राजिंदर खन्ना बने एडिशनल NSA, IB और RAW के दो अधिकारी डिप्टी NSA नियुक्त
कमेंट