प्रधानमंत्री मोदी राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया. इस दौरान पीएम ने बंगाल में महिला पर हो रहे अत्याचार पर विपक्ष की चुप्पी को लेकर और उनकी विवादित टिप्पणियों को लेकर सवाल उठाए. पीएम ने अन्य कई मुद्दों पर विपक्ष की जमकर बखिया उधेड़ी. साथ ही अपने कार्यकाल के दौरान हुए काम को गिनाया.
उन्होंने कहा कि “महिलाओं के खिलाफ अत्याचार पर विपक्ष का चयनात्मक रवैया बहुत चिंताजनक है… मैंने सोशल मीडिया पर बंगाल का एक वीडियो देखा है जहां एक महिला को पीटा जा रहा था… जो घटना संदेशखाली में हुई… लेकिन यहां तक कि वरिष्ठ नेता (विपक्ष ने) इसके बारे में एक शब्द भी नहीं कहा…”
#WATCH | "The Opposition's selective attitude on atrocities against women is very worrying…I have seen a video from Bengal on social media where a woman was being beaten…The incident which happened in Sandeshkhali….But even the senior leaders (of the opposition) have not… pic.twitter.com/iD26yzNo0g
— ANI (@ANI) July 3, 2024
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर राज्यसभा में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, “अगर यह चुनाव संविधान को बचाने के लिए था, तो देश के लोगों ने इसके लिए हमें चुना…1977 के चुनाव ने संविधान को बचाया…”
पीएम मोदी ने आगे कहा-
”इन चुनाव नतीजों से न सिर्फ पूंजी बाजार में उछाल देखने को मिल रहा है बल्कि दुनिया भर में खुशी का माहौल है…इसके बीच कांग्रेस के लोग भी खुश हैं. मुझे इसका कारण समझ नहीं आ रहा है” इस खुशी के लिए…क्या यह खुशी हार की हैट्रिक के लिए है? क्या यह खुशी नर्वस 90 में गिरने के लिए है?..मैंने खड़गे जी को भी ऊर्जा से भरा हुआ देखा उनकी पार्टी को बहुत कुछ इसलिए हुआ क्योंकि इस हार का ठीकरा किसी पर फोड़ा जाना चाहिए था लेकिन उन्होंने बचा लिया और दीवार बनकर खड़े हो गए… जब भी ऐसी स्थिति आती है तो दलित और पिछड़े को खामियाजा भुगतना पड़ता है और वह परिवार ही रह जाता है सुरक्षित। यहां भी वही देखने को मिला। आपने लोकसभा स्पीकर का मामला देखा होगा, वहां भी उनकी हार निश्चित थी लेकिन उन्होंने किसको आगे बढ़ाया? उन्हें पता था कि वह हार जाएंगे, फिर भी उन्हें राष्ट्रपति पद पर उतारा गया।” और उपराष्ट्रपति चुनाव, 2022 में उन्होंने सुशील कुमार शिंदे को मैदान में उतारा; उन्हें दलित हारने दें, उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं है। 2017 में, जब हार निश्चित थी, उन्होंने मीरा कुमार को मैदान में उतारा…कांग्रेस की मानसिकता SC/ST/OBC विरोधी है, जिसके कारण वे पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को अपमानित करते रहे। इसी मानसिकता के साथ उन्होंने देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया जो कोई नहीं कर सकता.”
उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने अब ‘भ्रष्टाचारी बचाओ आंदोलन’ चलाना शुरू कर दिया है. जब भ्रष्टाचारियों को जेल भेजा जाता है तो वे हंगामा करते हैं…कहा जा रहा है कि जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है…’भ्रष्टाचार करे ‘आप’, शराब घोटाला करे ‘आप’ और ‘आप’ कांग्रेस की शिकयत करें, ‘आप’ को कोर्ट में लेके जाए कांग्रेस, अब कार्यवाही हो तो गाली दे मोदी को…और अब वे पार्टनर हैं…कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आप के खिलाफ तथ्य पेश किए थे, अब उन्हें बताना होगा कि वे तथ्य सही थे या नहीं…”
पीएम ने कहा “मेरे लिए, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई चुनावी जीत या हार का पैमाना नहीं है. मैं चुनाव जीतने या हारने के लिए भ्रष्टाचार से नहीं लड़ रहा हूं. यह मेरा मिशन है, मेरा दृढ़ विश्वास है. मेरा मानना है कि भ्रष्टाचार एक ऐसा दीमक है जिसने इसे खोखला कर दिया है.” मैं इस देश को भ्रष्टाचार से मुक्त करने और आम लोगों के मन में भ्रष्टाचार के खिलाफ नफरत पैदा करने के लिए पूरे दिल से काम कर रहा हूं…”
लोकसभा में राहुल गांधी और कांग्रेस का किया था घेराव
आपको बता दें कि इससे पहले पीएम ने कल यानि मंगलवार को लोकसभा में करीब सवा दो घंटों तक अपनी बात रखी. पीएम के भाषण के बाद लोकसभा की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है. लोकसभा में पीएम मोदी ने विपक्ष खासकर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. पीएम मोदी ने कांग्रेस को परजीवी पार्टी तक कह दिया. पीएम ने कहा कि कांग्रेस जिसके रहती है वो उसी के वोट खा जाती है. पीएम मोदी ने बिना राहुल गांधी का नाम लिए उन्हें बालक बुद्धि कहा.
राहुल के हिंदूओं पर दिए बयान पर पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी के हिंदू पर दिए गए बयान पर भी उन्हें घेरा. पीएम मोदी ने कहा कि ये गंभीर बात है कि हिंदुओं पर आरोप लगाने का झूठा षड्यंत्र हो रहा है. पीएम ने कहा सदन में देवी-देवताओं की तस्वीरें दिखाई गई. जिनका दर्शन किया जाता है, उनका प्रदर्शन नहीं किया जाता. अब हिंदू समाज को सोचना पड़ेगा कि क्या ये अपमान कोई संयोग है या बड़े प्रयोग की तैयारी है.
ये भी पढ़े- अजीत डोभाल टीम की बढ़ी ताकत, राजिंदर खन्ना बने एडिशनल NSA, IB और RAW के दो अधिकारी डिप्टी NSA नियुक्त
कमेंट