2 जुलाई को पूरे देश में मानसून ने दस्तक दे दी है. नॉर्थ इंडिया के राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. आज भी दिल्ली- एनसीआर सहित कई राज्यों में बदरा जमकर बरसे. जिससे मौसम सुहावना हो गया. बारिश की फुहारों से लोगों को चिलचिलाती गर्मी से बहुत हद तक राहत भी मिली. पहाड़ों पर हो रही बारिश में लोग भी चाय- पकोड़े के साथ मानसून का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 3 से 4 दिन उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.
दिल्ली में कल होगी तेज बारिश- IMD
दिल्ली में आज शाम को कुछ इलाकों में बारिश हुई लेकिन अभी भी उमस भरी गर्मी राजधानी के निवासियों को परेशान कर रही है. मौसम विभाग ने कल यानि 4 जुलाई को तेज बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग की मानें तो कल दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहने की उम्मीद है. इसके साथ ही कल दिल्ली में आसमान में काले बादलों का साया रहेगा. वहीं कुछ जगहों पर बारिश के साथ बिजली चमकने की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के मुताबिक 6 जुलाई तक दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई जिलों में वर्षा होने की संभावना है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल, सिक्किम ,असम, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, मेघालय और त्रिपुरा में भी भारी बारिश हो सकती है.
पहाड़ों पर बारिश से जन-जीवन प्रभावित
मैदानी इलाकों में जहां बारिश से लोगों को राहत मिल रही है तो वहीं पहाड़ों पर हो रही बारिश आफत बनकर आई है. बारिश की वजह से पहाड़ी राज्यों में भूस्खलन हो रहे हैं. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में कुछ जगहों पर भूस्खलन हुआ है. जिसकी वजह से कई मार्ग बाधित हो गए हैं. मौसम विभाग के अनुसार कल उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून में अधिकांश जगहों पर बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं गंगोत्री और यमुनोत्री में 7 जुलाई तक तूफानी हवाओं के साथ ही भारी बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है.
ये भी पढ़े-चंपई सोरेन ने दिया इस्तीफा, फिर झारंखड के सीएम बनेंगे हेमंत सोरेन, सरकार बनाने का दावा किया पेश
ये भी पढ़े-बरेली में एक ही दिन दो मुस्लिम लड़कियों ने की सनातन में वापसी, चुने हिन्दू जीवनसाथी
कमेंट