बिहार में पुल गिरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य में एक के बाद एक पुल गिर रहा है. ताजा मामला सारण जिले का है जहां सुबह 10 बजे के आसपास जनता बाजार ढोढ़ स्थान के पास गंडक नदी पर बना पुल अचानक से गिर गया. गनीमत रही कि उस समय पुल पर कोई आवागमन नहीं हो रहा था, जिससे कोई जानमाल की हानि नहीं हुई.
बताया जा रहा है कि लगातार बारिश की वजह से पुल के पिलर्स का धंस गए थे और आज देखते ही देखते पुल का एक हिस्सा भरभराकर नदी में गिर गया. बता दें यह पुल करीब 20 साल पहले साल 2004 में तत्कालीन निर्दलीय विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह ने बनवाया था.
प्रशासन पर लोगों ने उठाए सवाल
बिहार में लगातार एक के बाद एक पुल गिर रहे हैं. पहले सिवान जिले में तीन पुल गिर चुके हैं. वहीं अब सारण में पुल गिरने की घटना सामने आई है. ऐसे में स्थानीय लोग अब शासन और प्रशासन की नीयत पर सवाल उठा रहे हैं. लोगों का कहना है कि बारिश तो सभी राज्यों में हो रही है लेकिन पुल केवल बिहार में ही गिर रहे हैं.
दो दर्जन गांवों से संपर्क टूटा
गंडक नदी पर बने पुल के गिर जाने से आवागमन बाधित हो गया है. बताया जा रहा है कि दो दर्जन गांवों से संपर्क कट चुका है. पुल के गिरने से सिवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड सहित स्थानीय प्रखंड के दो पंचायतों का आवागमन बाधित हो गया है. 20 दिनों बाद श्रावणी मेला लगने वाला है. इस अवसर पर हजारो की संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन इसी पुल के रास्ते होता था. अब इस पुल के ध्वस्त होने से मंदिर में जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं को 6 किलोमीटर दूर का सफर तय कर आना पड़ेगा.
ये भी पढ़े-दिल्ली-NCR में कल होगी झमाझम बारिश, उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल
ये भी पढ़े-चंपई सोरेन ने दिया इस्तीफा, फिर झारंखड के सीएम बनेंगे हेमंत सोरेन, सरकार बनाने का दावा किया पेश
कमेंट