भारत के पूर्व उप-प्रधानमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एक बार फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें रात 9 बजे अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉ विनीत सूरी ही बीजेपी नेता का इलाज कर रहे हैं. उनका कहना है कि फिलहाल उनकी हालत स्थिर है.
वहीं, लालकृष्ण आडवाणी के ऑफिस की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि उन्हें रुटीन चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें लाल कृष्ण आडवाणी की उम्र 96 साल है और वो उम्र से संबंधित समस्याओं का सामना कर रहे हैं. इससे पहले उन्हें 26 जून को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था और अगले दिन ही अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी.
आडवाणी को मिल चुका है भारत रत्न सम्मान
बीजेपी के वरिष्ठ नेता आडवाणी को इसी साल भारत रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 30 मार्च को खुद उनके आवास पर जाकर उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया था. इस दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहे थे.
साल 2015 में लाल कृष्ण आडवाणी को पद्म विभूषण से नवाजा गया. लालकृष्ण आडवाणी 2002 से 2004 तक भारत के 7वें उप प्रधानमंत्री रहे. साल 1998 से 2004 तक सबसे लंबे समय तक गृह मंत्री रह चुके हैं.
ये भी पढ़े- बिहार में नहीं थम रहा पुल गिरने का सिलसिला, सारण में गंडक नदी पर बना ब्रिज गिरा
ये भी पढ़े-दिल्ली-NCR में कल होगी झमाझम बारिश, उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल
कमेंट