नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में बुधवार से बारिश का सिलसिला जारी है. दिल्ली- एनसीआर में हल्की- हल्की बारिश हो रही है. जिसकी वजह से मौसम सुहावना हो गया है. उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है. दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह आसमान में घिरे काले बादलों की वजह से कुछ देर के लिए अंधेरा छा गया. मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए दिल्ली में हल्की बारिश का अनुमान जाताया है.
#WATCH हरियाणा: फरीदाबाद शहर के कई हिस्सों में बारिश हुई। pic.twitter.com/Bt1BhQH71A
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2024
बारिश के मौसम में लोग जहां मस्ती करते हुए नजर आए तो वहीं बारिश की वजह से जलभराव होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सड़कों पर लंबा जाम लगा हुआ है. जिसकी वजह से दफ्तर जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है. दिल्ली मेट्रो में लोगों की जबरदस्त भीड़ नजर आ रही है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज राष्ट्रीय राजधानी में दिनभर रुक-रुक कर बारिश का पूर्वानुमान जताया है. दिल्ली के अलावा बिहार और पश्चिम बंगाल सहित 26 राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. देशभर में इस वक्त मानसूनी बारिश की फुहारें पड़ रही हैं. दिल्ली के अलावा अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई ह. अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 और 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. पूर्वानुमान में नौ जुलाई तक रोजाना ऐसा ही मौसम रहने की संभावना जताई गई है.
आईएमडी के पूर्वानुमान में उत्तर प्रदेश में लखनऊ समेत मध्य उत्तर प्रदेश में 8 जुलाई तक मध्यम से भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में कल अत्यधिक बारिश हो सकती है. आज मिर्जापुर, संत रविदास नगर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन और आसपास के जिलों में भारी बारिश के आसार हैं. बिहार के पटना समेत नौ जिलों में भी आज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. बुधवार को पटना में 2.2 मिलीमीटर और सिवान के बड़हरिया में सर्वाधिक 235.4 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है.
उत्तराखंड में भी भारी बारिश हो रही है. मौसम विज्ञान विभाग केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार कुमाऊं में अगले तीन दिन तेज बरसात होने का अनुमान है. प्रदेश में बीते तीन दिन के भीतर सामान्य 36 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई है. दून में 24 घंटे के भीतर 135 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई. जौलीग्रांट क्षेत्र में प्रदेश में सर्वाधिक 143 मिलीमीटर वर्षा हुई है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़े- ब्रिटेन में संसदीय चुनाव आज, जनता के हाथ में सुनक और स्टार्मर के भाग्य का फैसला, कल आएंगे नतीजे
ये भी पढ़े- अब लोकसभा सांसद शपथ के बाद नहीं लगा सकेंगे नारे, स्पीकर ओम बिरला ने बदला नियम
कमेंट