टी-20 वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया का राजधानी दिल्ली से मुंबई तक भव्य स्वागत किया गया. लाखों की संख्या में लोग मुंबई की सड़कों पर खिलाड़ियों की एक झलक पाने को ललायित दिखे. वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया का सम्मान किया गया. बीसीसीआई ने 125 करोड़ रूपये भारतीय क्रिकेट टीम को दिए. कप्तान रोहित शर्मा ने ट्रॉफी देश को समर्पित की और सबका धन्यवाद किया. कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि वह टीम के प्यार को मिस करेंगे. राहुल द्रविड़ ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम को कोचिंग देना और उन्हें टी20 विश्व कप जीतने में मदद करना सौभाग्य की बात है. विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को 8वां अजूबा बता दिया. उन्होंने कहा कि जसप्रीत बुमराह जैसा गेंदबाज जनरेशन में एक ही बार आता है. बुमराह ने कहा, ‘मैं किसी मैच के बाद रोता नहीं हूं, लेकिन फाइनल के बाद मेरी आंखों से भी 2-3 बार आंसू निकल आए थे.
वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने ढ़ोल- नगाड़ों पर जमकर डांस किया.
भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी #T20WorldCup में जीत का जश्न मनाने के लिए विजय परेड के बाद यहां वानखेड़े स्टेडियम में ढोल की धुन पर थिरके। pic.twitter.com/iKmJT4C6K9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2024
ये ट्रॉफी पूरे देश के लिए है: रोहित शर्मा
वानखेड़े स्टेडियम में कप्तान रोहित शर्मा ने सभी का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि यह ट्रॉफी पूरे देश के लिए है. प्रधानमंत्री से मिलना बहुत सम्मान की बात थी. टीम और बीसीसीआई की ओर से मैं सभी का शुक्रिया अदा करता हूं. मैं वाकई बहुत खुश और राहत महसूस कर रहा हूं.
मुंबई के मरीन ड्राइव में टीम इंडिया के चैंपियंस खिलाड़ी विजय रथ में सवार होकर वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे. सभी खिलाड़ी एक नीले रंग की ओपन बस में सवार होकर स्टेडियम पहुंचे. इस दौरान मुंबई की सड़क पूरी तरह से खचाखच भरी हुई नजर आई. खिलाड़ियों को देखने के लिए मुंबई की सड़कों पर लाखों लोगों का सैलाब उमड़ गया. फैंस अपने चैंपियंस की एक झलक पाने के बेताब नजर आए. हर कोई इंडिया-इंडिया और भारत माता की जय के नारे लगाते हुए दिखाई दिया. कप्तान रोहित शर्मा, विराह कोहली सहित सभी खिलाड़ी और बीसीसीआई सचिव जय शाह में विजय रथ पर सवार होकर वानखेड़े तक पहुंचे.
#WATCH टी20 विश्व कप चैंपियन – टीम इंडिया की मुंबई में विजय परेड जारी है।
परेड का समापन वानखेड़े स्टेडियम में होगा। #T20WorldCup2024 pic.twitter.com/g5Xe6DtrZx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2024
खिलाडियों ने ट्राफी दिखाकर फैंस का अभिवादन स्वीकार किया और तिरंगा हाथ में चैंपियन बनने की खुशी का इजहार किया.
#WATCH टी20 विश्व कप चैंपियन – टीम इंडिया ने मुंबई में अपनी विजय परेड शुरू की।
परेड का समापन वानखेड़े स्टेडियम में होगा। #T20WorldCup2024 pic.twitter.com/8t2SvzNnWR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2024
विक्ट्री परेड के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए फैंस पेड़ों पर चढ़ गए.
VIDEO | Fans climb trees to catch a glimpse of Team India during its victory parade at Marine Drive in Mumbai. pic.twitter.com/23nKaYky39
— Press Trust of India (@PTI_News) July 4, 2024
सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने के बाद फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया. हर कोई इंडिया- इंडिया और भारत माता की जय के नारे लगाते दिखाई दिया. उसके बाद सभी खिलाड़ी होटल आईटीसी मौर्य पहुंचे. इस दौरान विशेष तौर पर तैयार किए गए केक को कैप्टन रोहित शर्मा ने काटा. विराट कोहली और कोच राहुल द्रविड़ भी जश्न में शामिल रहे. इसके बाद सुबह 11 बजे चैंपियंस प्रधानमंत्री आवास पहुंचे. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका वेलकम किया. और शानदार जीत के लिए सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और उनकी प्रशंसा की. इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रधानमंत्री को ट्रॉफी सौंप दी. इस मुलाकात का एक खास वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पीएम मोदी को खिलाड़ियों से मिलते, उनसे मुलाकात करते और अनुभवों को साझा करते देखा जा सकता है. बता दें पीएम मोदी से मुलाकात के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने एक खास तरह की जर्सी पहनी हुई थी। जर्सी के आगे इंडिया के साथ चैंपियन भी लिखा और और दो स्टार्स भी बने हुए थे.
तूफान की वजह से आने में हुई देरी
29 जून को वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद अबतक इंडियन क्रिकेट टीम बाराडोस में रूकी है. टीम को 30 जून को ही दिल्ली पहुंचना था लेकिन बाराडोसमे आए बेरिल तूफान की वजह से फ्लाइटें कैंसिल हो गए. इस तूफान की वजह से वहां का जन-जीवन भी प्रभावित हुआ है.
दूसरी बार बने वर्ल्ड चैंपियन
भारत ने 2007 के बाद यानि 17 साल के बाद दूसरी बार टी-20 विश्व कप का खिताब जीता है. भारत ने फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हरा दिया. खास बात ये रही कि इस पूरे टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम ने एक भी मैच हारा नहीं था. वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ. वहीं इस बार वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले लिया.
ये भी पढ़े- हेमंत सोरेन फिर बने झारखंड के मुख्यमंत्री, तीसरी बार संभाली सूबे की कमान
कमेंट