नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को गुरुवार की शाम दिल्ली के अपोलो अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. अस्पताल प्रशासन के अनुसार लाल कृष्ण आडवाणी को बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई थी. बता दें लाल कृष्ण आडवाणी की उम्र 96 साल है और वो उम्र से संबंधित समस्याओं का सामना कर रहे हैं. उन्हें कुछ दिनों पहले ही अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था.
भारत रत्न से सम्मानित हो चुके हैं आडवाणी
बीजेपी के वरिष्ठ नेता आडवाणी को इसी साल भारत रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 30 मार्च को खुद उनके आवास पर जाकर उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया था. इस दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहे थे. वहीं साल 2015 में लाल कृष्ण आडवाणी को पद्म विभूषण से नवाजा गया. लालकृष्ण आडवाणी 2002 से 2004 तक भारत के 7वें उप प्रधानमंत्री रहे. साल 1998 से 2004 तक सबसे लंबे समय तक गृह मंत्री रह चुके हैं.
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट