कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सदन में हिन्दुओं को लेकर ऐसा बयान दे दिया जिसपर पूरे देश अभी तक बवाल मचा हुआ है. राहुल पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप लग रहे हैं. राहुल के खिलाफ बीजेपी और हिन्दू संगठनों ने मोर्चा खोला हुआ है और माफी की मांग की जा रही है. इसी कड़ी में वकील पीयूष भारद्वाज, वरुण भड़ाना और रजत राजोरिया सिंह ने राजधानी दिल्ली के कालकाजी पुलिस स्टेशन में राहुल के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. शिकायत में राहुल गांधी पर भारतीय न्याय संहिता और भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है लेकिन दिल्ली पुलिस ने अभी तक शिकायत को लेकर कोई एफआईआर नहीं की है.
शिकायत करने वाले वकीलों का कहना है कि राहुल गांधी ने संसद भगवान शिव की जो छवि प्रदर्शित की थी, जो वैदिक और हिंदू शास्त्रों के संदर्भ में नहीं थी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने भगवान शिव की छवि को अनौपचारिक और अपमानजनक तरीके से रखा, जिससे हिंदू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची हैं. वहीं शिकायतकर्ताओं ने राहुल गांधी हिन्दुओं को हिंसक कहने पर भी सनातनियों का अपमान बताया. उन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और सख्त कार्रवाई की मांग की.
लोकसभा में क्या बोले थे राहुल?
1 जुलाई को राहुल गांधी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर अपना पहला भाषण दिया. उन्होंने संविधान की कॉपी दिखाकर अपने भाषण की शुरुआत की. इसी दौरान उन्होंने भगवान शिव की तस्वीर दिखाकर राहुल गांधी ने कहा कि सत्य, अहिंसा और साहस ही हमारा हथियार है. शिव का त्रिशूल अहिंसा का प्रतीक है. स्पीकर ओम बिरला ने टोकते हुए इसे नियमों के विरूद्ध बताया. फिर राहुल गांधी ने कहा कि इसके जरिए मैं बताना चाहता हूं कि शिवजी से कभी ना डरने की शक्ति मिलती है.’ राहुल ने गुरुनानक, जीसस के अलावा सर्वधर्म संप्रदाय का पोस्टर भी दिखाया और अभय मुद्रा का जिक्र किया.
राहुल गांधी यहीं नहीं रूके उन्होंने कहा कि जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा-हिंसा-हिंसा, नफरत-नफरत-नफरत… आप हिंदू हो ही नहीं, इस पीएम मोदी ने कहा कि ‘पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर बात है. गहमंत्री अमित शाह ने भी इसपर आपत्ति जताई थी. इसपर राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी और पीएम मोदी पूरा हिंदू समाज नहीं हैं.
राहुल गांधी के इसी बयान पर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. बीजेपी नेता हर राज्य में राहुल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. कई जगह तो उनके पुतले फूंके गए. हिन्दू संगठनों में भी राहुल के खिलाफ आक्रोश है और वे भी राहुल गांधी से माफी की मांग कर
कमेंट