सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के भतीजे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वो संविधान की कॉपी हाथ में लेकर सांसदों की तरह शपथ लेने की एक्टिंग करते नजर आ रहा है और हंस रहा है.
हमजा के एक हाथ में संविधान की लाल रंग वाली प्रति है और एक हाथ में अन्य कोई पुस्तक है. वह हंसते हुए शपथ ले रहा है. वीडियो में यह कहते हुए सुना जा सकता है – मैं अल्लाह की, ईश्वर की शपथ लेता हूं, कुछ-कुछ करके अक्षुण्ण रखूंगा, मैं वचन लेता हूं और मेरा वचन ही है शासन.
इमरान के भतीजे हमजा जब संविधान की खिल्ली उड़ाते हुए शपथ ले रहे थे, उस समय उनके पास खड़ी एक युवती अपने मोबाइल से वीडियो शूट कर रही थी. साथ ही हमजा का पालतू कुत्ता भी भौंकते हुए हमजा से लिपटा हुआ देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
बीजेपी ने कांग्रेस पर बोला हमला
बीजेपी ने कांग्रेस सांसद के भतीजे की इस करतूत पर कांग्रेस को घेरा है. बीजेपी नेता संबित पात्रा ने अपने एक्स अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है- “संविधान का अपमान, यही है INDI गठबंधन की पहचान. संविधान को हाथ में लेकर उसका मजाक बनाते हुए, कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के भतीजे का यह वीडियो अत्यंत आपत्तिजनक और शर्मनाक है.”
संविधान का अपमान,
यही है INDI गठबंधन की पहचान।संविधान को हाथ में लेकर उसका मजाक बनाते हुए, कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के भतीजे का यह वीडियो अत्यंत आपत्तिजनक और शर्मनाक है। pic.twitter.com/t9k2WY0Xuv
— Sambit Patra (@sambitswaraj) July 4, 2024
बता दें कि हमजा सांसद इमरान मसूद के भाई नौमान मसूद का बेटा है. सहारनपुर से सांसद चुने जाने से पहले इमरान मसूद सहारनपुर नगर परिषद के अध्यक्ष रहे थे और इसके बाद मुजफ्फराबाद विधानसभा सीट से विधायक भी चुने गए.
वीडियो पर क्या बोला हमजा?
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद हमजा ने कहा कि वो केवल मजे के लिए ये कर रहा था. किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना उसका मकसद नहीं था. वहीं इसके बाद सहारनपुर ने सियासत गरमा गई है. भाजयुमो के युवा महामंत्री सागर चौधरी सहित कई बीजेपी कार्यकर्ताओं ने डीएम औऱ एसएसपी को एक ज्ञापन सौंपकर हमजा के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
ये भी पढ़े- राहुल का हिन्दुओं पर बयान, देशभर में मचा घमासान, दिल्ली पुलिस तक पहुंचा मामला
ये भी पढ़े- AI के क्षेत्र में नई छलांग लगाने को सरकार तैयार, 10 हजार करोड़ रूपये का एआई मिशन जल्द होगा शुरू
कमेंट