कांग्रेस नेता राहुल गांधी हाथरस के लिए रवाना हो गए हैं. राहुल गांधी हाथरस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगे और घायलों का हाल-चाल भी जानेंगे. बता दें हादसे के बाद ये विपक्ष के किसी बड़े नेता का पहला दौरा है. उनसे पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटनास्थल का मुआयना किया था और अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की थी.
हाथरस से पहले राहुल गांधी अलीगढ़ के पिलखना पहुंचे, जहां उन्होंने हाथरस हादसे में मरने वालों के परिजनों से मुलाकात की और अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं. इस दौरान परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. राहुल गांधी ने परिजनों को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
कांग्रेस नेता अजय राय ने इस हादसे के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया था. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि जब पता था कि इतने लोग आने वाले हैं तो पहले से बेहतर इंतजाम क्यों नहीं किए गए.
दरअसल, हाथरस में स्वयंभू भगवान ‘भोले बाबा’ उर्फ नारायण साकार हरि के सत्संग के दौरान भगदड़ मचने से 121 लोग काल के गाल में समा गए थे. वहीं 2 दर्जन लोग घायल हैं. जिनका अस्पताल में इलाज जारी है. मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति से जुड़े 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. जांच रिपोर्ट में प्रबंधन और सुरक्षा प्रोटोकॉल में गंभीर खामियों को पता चला है. वहीं हाईकोर्ट के पूर्व न्यायधीश की अध्यक्षता में बना न्यायिक आयोग इसमें प्राशनिक लापरवाही की जांच करेगा.
पुलिस ने मुख्य आरोपी देव प्रकाश माथुर पर 1 लाख रूपये का इनाम घोषित कर दिया है. आईजी शलभ माथुर ने बताया कि पुलिस मुख्य आरोपी के खिलाफ जल्द ही गैर जमानती वॉरेट जारी करेगी. अगर भोले बाबा की इस घटना में नाम आया तो पुलिस उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करेगी.
ये भी पढ़े- बांग्लादेशी घुसपैठियों पर झारखंड हाईकोर्ट सख्त, देश से बाहर निकालने का दिया आदेश
कमेंट