मानसून का सीजन चल रहा है. ऐसे में बारिश लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट लेकर आई है. आसमान से गिरती बूंदे भीषण गर्मी से परेशान लोगों के लिए किसी अमृत से कम नहीं है. वहीं अब मौसम विभाग ने दिल्ली, यूपी, पंजाब और बिहार सहित 20 राज्यों में तूफानी बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD ने अगले चार से पांच दिन तक राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत में अगले 4-5 दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना भी जताई है साथ ही पूर्वोत्तर भारत में भी इस दौरान बारिश हो सकती है. देहरादून में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है.
असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, त्रिपुरा और सिक्किम के साथ ही तटीय कर्नाटक, गोवा और गुजरात में अच्छी बारिश हो सकती है.
आईएमडी ने बिहार,पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, जम्मू संभाग, पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में आज बारिश होने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने कहा कि 7 जुलाई को ओडिशा में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है.
दैनिक मौसम परिचर्चा (04.07.2024)
YouTube : https://t.co/8fRINg2jZW
Facebook : https://t.co/MiD4qKHAYb#weatherupdate #rainfall #rainalerts #rain@moesgoi @DDNewslive @ndmaindia @airnewsalerts pic.twitter.com/Fg9UUxseKT
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 4, 2024
ये भी पढ़े- वेस्ट बैंक के बड़े हिस्से पर इजराइल ने की कब्जे की तैयारी, बसाएगा यहूदी बस्तियां
कमेंट