उत्तर प्रदेश सरकार ने मदरसों में शिक्षा के सुधार को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है. इसके अनुसार अनुदान प्राप्त करने वाले सभी मदरसों में अब बायोमेट्रिक से हाजिरी लगेगी. हाजिरी की पुरानी व्यवस्था अब समाप्त हो गई है.
दरअसल अब मदरसे में सभी शिक्षक और छात्रों की हाजिरी बायोमेट्रिक पर ही लगाई जायेगी. हालांकि इस नई व्यवस्था का काफी विरोध किया गया लेकिन शासन की सख्ती के सामने किसी की भी नहीं चली.
इस नई व्यवस्था के पहले चरण के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में फिलहाल 560 मदरसों में ये व्यवस्था लागू की गई है, इनमें निगरानी के लिए सीसीटीवी भी लगाए गए हैं. इसे सफलतापूर्वक लागू करने के बाद दूसरे चरण में अन्य मदरसों में भी बायोमेट्रिक हाजिरी की व्यवस्था को लागू कराया जाएगा.
मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार आरपी सिंह के अनुसार, यूपी के 560 अनुदानित मदरसों पढ़ाने वाले शिक्षक और वहां के छात्रों की उपस्थिति बायोमेट्रिक पर ही दर्ज की जायेगी. इसमें आने-जाने का समय दर्ज होगा. प्रतिदिन की रिपोर्ट मुख्यालय को भेजनी होगी. आरपी सिंह ने बताया कि इसके अगले चरण में अन्य मदरसों में भी यही व्यवस्था लागू की जायेगी. बायोमेट्रिक मशीन लग जाने से उपस्थिति रजिस्टर में मनमाने तरीके से उपस्थिति भरने पर नियंत्रण लगेगा. बायोमेट्रिक में जिसकी हाजिरी नहीं लगेगी, उसे अनुपस्थित माना जाएगा.
कमेंट