लोकसभा चुनाव के बीजेपी ने संगठन में बदलाव करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में बीजेपी ने यूपी, महाराष्ट्र को छोड़कर लगभग सभी प्रदेशों के प्रभारी और सह- प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े को बिहार का प्रभारी बनाया गया है. वहीं पहली बार लोकसभा के सांसद बने संबित पात्रा को पूर्वोत्तर के समन्वयक की जिम्मेदारी दी है. हरियाणा की कमान सतीश पुनिया को सौंपी गई है. महेंद्र सिंह को मध्य प्रदेश के प्रभारी बनाया गया है और सतीश उपाध्याय उनके साथ सह- प्रभारी के तौर पर काम करेंगे. आइए सभी राज्यों के प्रभारी और सह-प्रभारियों के नाम जान लेते हैं.
हरियाणा
हरियाणा के लिए बीजेपी ने डॉ. सतीश पुनिया को प्रभारी, सुरेंद्र सिंह नागर को सह-प्रभारी बनाया है. बता दें हरियाणा में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में दोनों नेताओं पर चुनाव में पार्टी को हैट्रिक जीत दिलाने की बड़ी जिम्मेदारी है. 2019 लोकसभा चुनाव में हरियाणा के 10 में से 10 सीट जीतने वाली बीजेपी इस साल लोकसभा चुनाव में 50 फीसदी सीट जीतने में ही सफल रही है. ऐसे में बीजेपी ने नवनियुक्त प्रभारियों को खूब पसीना बहाने की जरूरत है.
जम्मू-कश्मीर
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के लिए तरूण चुग को प्रभारी बनाया गया है. वहीं आशीद सूद उनके साथ सह-प्रभारी के तौर पर काम करेंगे. जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटने के बाद और नया केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में बीजेपी को प्रदेश में मजबूती दिलाने की जिम्मेदी तरूण चुग के कंधों पर है.
हिमाचल प्रदेश
श्रीकांत शर्मा को पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है. संजय टंडन को सह- प्रभारी नियुक्त किया गया है. हिमाचल में 10 जुलाई को 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है. ऐसे में इन तीनों सीटों पर कमल खिलाने की जिम्मेदीर मथुरा से विधायक श्रीकांत शर्मा पर है.
झारखंड
यूपी में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकांत वाजपेयी को झारखंड की कमान संभालने के लिए दी गई है. झारखंड में भी इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में लक्ष्मीकांत वाजपेयी को जिम्मेदारी देना पार्टी की अहम रणनीति में शामिल हो सकता है.
मध्य प्रदेश
यूपी विधानपरिषद् के सदस्य रहे महेंद्र सिंह को मध्य प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया गया है. वहीं दिल्ली के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय को सह- प्रभारी बनाया है. मध्य प्रदेश वह राज्य है. जहां बीजेपी ने विधानसभा चुनाव जीतकर सरकार बनाई साथ ही लोकसभा चुनाव में क्लीन स्वीप कर दिया. बीजेपी के नए प्रभारियों को जहां पार्टी कमजोर है वहां काम करने की जरूरत होगी.
पंजाब
गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी को पंजाब का प्रभारी साथ ही नरेंद्र सिंह को सह-प्रभारी बनाया गया है. पंजाब में बीजेपी की स्थित बिल्कुल अच्छी नहीं हैं. विजय रूपाणी के कंधे पर पंजाब में बीजेपी संगठन को मजबूत करके वहां जीत हासिल करने की जिम्मेदारी होगी.
इसके अलावा सिक्किम का प्रभारी दिलीप जायसवाल को बनाया गया है. उत्तराखंड के प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम और रेखा वर्मा
रहेंगे. केरल से पूर्व केंद्र मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को प्रभारी. उनके साथ अपराजिता सारंगी को सह- प्रभारी नियुक्त किया गया है. मणिपुर में सांसद अजीत गोपछड़े और अनिल एंटएंनी को भेजा गया है. इसके अलावा मिजोरम का प्रभार देवेश कुमार को मिला है. नागालैंड का प्रभार अनिल एंटएं नी को दिया गया है। ओडिशा में विजयपाल सिंह तोमर और लता उसेंडी को प्रभार मिला है. पुदुचेरी में निर्मला कुमार सुराना प्रभारी होंगे.
ये भी पढ़े- योगी सरकार का बड़ा फैसला, मदरसों में अब बायोमेट्रिक से हाजिरी, CCTV से होगी निगरानी
ये भी पढ़े- Delhi Liquor Scam: नहीं खत्म हो रही के. कविता की मुश्किलें, CBI मामले में न्यायिक हिरासत फिर बढ़ी
कमेंट