कनाडा में खालिस्तानी समर्थकों ने फिर एक बार अपनी हदें पार की है. खालिस्तानियों ने आज कनाडा में स्थित भारतीय उच्चायोग के सामने जमकर उत्पात मचाया. इतना ही नहीं कई घंटों तक वो इंडियन एम्बेसी को घेरे रहे. सिख फॉर जस्टिस नामक खालिस्तानी समर्थकों के संगठन ने भारत के विरोध में भी नारेबाजी की. पीएम मोदी के खिलाफ भी विवादित बयाबाजी की गई. खालिस्तानियों ने मोदी सरकार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए और कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त संजय वर्मा पर मुकदमा चलाने की मांग की. बता दें इसी दौरान कुछ भारतीय समर्थक भी वहां आ गए. जिन्होंने हाथ में तिरंगा ले रखा था. ये लोग खालिस्तानियों का विरोध करने लगे.
बता दें ये पहला मामला नहीं है जब खालिस्तानियों ने इस तरह उत्पात मचाया हो. इससे पहले भी कई बार ये लोग कनाडा में भारत के विरोध में प्रदर्शन कर चुके है. पिछले एक साल में ही कनाडा के अंदर 20 से ज्यादा प्रदर्शन हो चुके हैं. इसी साल मार्च में भारतीय उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा एडमॉन्टन में इंडो-कैनेडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के एक कार्यक्रम में बोल रहे थे, तब भी सैकड़ों खालिस्तान समर्थकों ने अपमानजनक नारे लगाए थे.
दरअसल पिछले साल 2023 में कनाडा में सरेआम खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या हो गई थी. वहीं कनाडा के प्रधामंत्री जस्टिन टूडो ने भारतीय एजेंसियों पर निज्जर की हत्या का आरोप लगाया था. टूडो के इन आरोपों से खालिस्तान समर्थकों को बढ़ावा मिला है. खालिस्तानी समर्थकों ने कनाडा के कई शहरों में भारत के खिलाफ प्रदर्शन किया था. इसी मामले में 4 भारतीय नागरिक कनाडा की जेल में बंद है लेकिन कनाडा अभी तक कोई सबूत नहीं दे पाया है. टूडो के इन आरोपों के बाद दोनों देशों के बीच रिश्तों में दरार आई है. अप्रैल में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के एक कार्यक्रम में खालिस्तान के समर्थन में नारेबाजी भी की गई थी. भारत ने इसका विरोध जताते हुए कनाडा के उप उच्चायुक्त को तलब किया था.
ये भी पढ़े- लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी ने संगठन में किए बदलाव, कई प्रदेशों में प्रभारी और सह-प्रभारी किए नियुक्त
ये भी पढ़े- योगी सरकार का बड़ा फैसला, मदरसों में अब बायोमेट्रिक से हाजिरी, CCTV से होगी निगरानी
कमेंट