भारतीय क्रिकेट टीम वेस्ट इंडिज के बारबाडोस में टी-20 क्रिकेट विश्व कप जीतने के बाद स्वदेश वापस लौट चुकी है. दिल्ली एयपोर्ट पर फैंस ने खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया. जिसके बाद होटल आईटीसी मौर्य में विशेष बनाया गया केक कैप्टन रोहित शर्मा ने काटा. फिर पूरी टीम 7 लोक कल्याण मार्ग यानि प्रधानमंत्री आवास पहुंची. जहां उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इसके बाद शाम को मुंबई के मरीन ड्राइव में विक्ट्री परेड के जश्न में शामिल हुई और वानखेड़े स्टेडियम में बीसीसीआई द्वार टीम इंडिया के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया.
अब भारतीय क्रिकेटर्स के पीएम मोदी के मिलने और बातचीत करने का वीडियो सामने आया है. इस 40 मिनट के वीडियो में पीएम मोदी खिलाड़ियों से हल्के फुल्के अंदाज में उनका अनुभव और किस्से जानते नजर आ रहे हैं. साथ ही बीच- बीच में मजाकिया अंदाज में भी नजर आ रहे हैं. पीएम मोदी से मिलने के दौरान सभी खिलाड़ी चैंपियंस लिखी जर्सी पहनकर आए थे. कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली. पूर्व कोच राहुल द्रविड़, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह भी इस दौरान मौजूद रहे.
धैर्य और आत्मविश्वास से भरे थे खिलाड़ी- PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सबसे पहले विश्व कप जीतने के लिए टीम इंडिया को बधाई दी. उन्होंने कहा कि देशवासियों की सारी आशा-अपेक्षाओं को आपने जीत लिया है.पीएम ने कहा, ‘आम तौर पर, मैं देर तक काम करता हूं, लेकिन उस दिन टीवी ऑन था और फाइल का काम भी निपटा रहा था, इसलिए ध्यान केंद्रित करना मुश्किल था. पीएम मोदी खिलाड़ियों की टीम स्पिरिट की सराहना की. पीएम ने कहा कि मैंने देखा था आपमें धैर्या था, हड़बड़ी नहीं थी. आपलोग आत्मविश्वास से भरे दिख रहे थे.
राहुल द्रविड ने पीएम मोदी का जताया आभार
पीएम मोदी ने बराबर में एक ओर कप्तान रोहित शर्मा बैठे थे तो दूसरी तरफ हेड कोच राहुल द्रविड. पीएम मोदी के बाद राहुल द्रविड ने बोलना शुरू किया. उन्होंने पीएम आवास में बुलाने के लिए पीएम मोदी का आभार जताया. साथ ही राहुल द्रविड ने 2023 विश्व कप के फाइनल में हार के बाद पीएम मोदी के हौंसला बढ़ाने के उन पलों को भी याद किया. द्रविड के कहा कि आप उस कठिन दौर में भी हमसे मिलने आए थे. हमें खुशी है कि ऐसे खुशी के मौके पर हम आपसे मिल पाए हैं. राहुल द्रविड ने जीत के लिए सभी खिलाड़ियों के योगदान की प्रशंसा की.
रोहित शर्मा से पीएम ने पूछे 2 मजेदार सवाल
पीएम मोदी ने कैप्टन रोहित से दो सवाल बड़े मजेदार सवाल पूछे. पहला ये कि जीत के बाद उन्होंने बारबाडोस के मैदान की मिट्टी चिखी थी. इस पर पीएम ने पूछा कि उस समय उनकी भावनाएं क्या थी. पीएम ने कहा जमीन कोई भी हो, मिट्टी कहीं की भी हो, लेकिन क्रिकेट खिलाड़ियों की जिंदगी ही पिच पर होती है और आपने क्रिकेट की जो जिंदगी है, उसको चूमा. यह कोई हिंदुस्तानी ही कर सकता है. रोहित ने जवाब देते हुए कहा कि जहां पर टीम इंडिया को विक्ट्री मिली, उसका मुझे एक पल हमेशा याद रखना था, उस मिट्टी को चखना था.
दूसरा सवाल पीएम ने रोहित से पूछा कि जब आप ट्रॉफी लेने जा रहे थे तब जो नृत्य था वो क्या था. पीएम मोदी की इस बात को सुनकर सभी खिलाड़ी ठहाका मारकर हंसने लगे. इस पर रोहित ने उत्तर दिया कि ये पल हम सब के लिए बड़ा पल था. सब लोग इतने साल से इस ट्रॉफी का इंतजार कर रहे थे. तो मुझे लड़कों ने कि आप सिर्फ ऐसे ही चलकर ट्रॉफी लेने मत जाना, कुछ अलग करना. इस पर पीएम मोदी चहल पर चुटकी लेते हुए कहते हैं- यह चहल का आइडिया था क्या? रोहित कहते हैं- चहल और कुलदीप का आइडिया था.
कुलदीप से बातचीत करते हुए पीएम मोदी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि कुलदीप तुमने तो कैप्टन को ही नचा दिया. इसपर कुलदीप ने कहा कि नहीं सर, और सभी हंसने लगे. कुलदीप ने कहा कि इन्होंने पूछा कि कुछ नया कर सकते हैं तो मैंने ये बताया कि ये कर सकते हैं. लेकिन जैसा मैंने बताया वैसा किया नहीं उन्होंने. जिसके बाद पीएम कहते हैं. शिकायत है और पीएम के साथ सभी खिलाड़ी हंसने लगते हैं.
सूर्यकुमार यादव की कैच का पीएम मोदी ने किया जिक्र
मैच के आखिर में सूर्य कुमार यादव द्वारा पकड़ी गई कैच का पीएम मोदी ने जिक्र किया. इसपर सूर्य कुमार यादव ने कहा कि उन्हें भरोसा नहीं था कैच पकड़ लूंगा. सोचा था बॉल को आगे धकेल दूंगा. जिससे ज्यादा से ज्यादा 1 या 2 रन ही बन पाएं. लेकिन बॉल हाथ में आ गया. इस चीज की हमने बहुत प्रैक्टिस की है. लेकिन पता नहीं था भगवान फाइनल में ऐसी कैच पकड़ने का मौका देगा.
ऋषभ पंत, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह से भी की बात
पीएम मोदी ने ऋषभ पंत से बात करते हुए उनके एक्सीडेंट से रिकवरी तक के सफर पर उनकी सराहना करते हैं. वहीं पंत की माता जी की तारीफ करते हुए कहते हैं कि मैंने उनसे कहा कि आपको इन्हें कहीं बाहर ले जाना है तो बताइए. लेकिन मुझे आपकी मां के आत्मविश्वास को देखकर आश्चर्य हुआ. जब मैं उनसे बात कर रहा था तो ऐसा लग रहा था कि जैसे वो मुझे आश्वासन दे रही हैं. ये बड़ गजब का क्षण था. तब मुझे लगा कि जिसको ऐसी मां मिली है तो वह कभी विफल नहीं होगा.
विराट कोहली ने पीएम मोदी से कहा कि ये दिन हमेशा मेरे जहन में रहेगा, क्योंकि ये पूरे टूर्नामेंट में वो कॉन्ट्रिब्यूशन नहीं कर पाया जो मैं करना चाहता था. वहीं उन्होंने कोच राहुल द्रविड के विश्वास जताने पर उनका धन्यवाद दिया. विराट ने कहा कि मुझे बस खुशी है कि मैं टीम को उस स्थिति में ले जा पाया जहां से हम मैच को जीतने की कोशिश कर सकते थे.
बुमराह ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा- जब भी मैं भारत के लिए गेंदबाजी करता हूं तो बहुत अहम मौकों पर गेंदबाजी करता हूं. मुझे बहुत अच्छा लगता है जब मैं टीम की मदद कर पाता हूं. कोई भी मुश्किल स्थिति से मैं मैच निकाल पाता हूं तो मुझे बहुत आत्मविश्वास मिलता है. इस टूर्नामेंट में भी आगे जाते हुए मेरे पाले में कई मुश्किल परिस्थितियां आईं जहां मुझे मुश्किल ओवर्स डालने थे. खुशी है कि मैं टीम की मदद कर पाया.
Our World T20 🏏 Champions enthralled everyone with their outstanding performances. Had a wonderful conversation with them. Do watch! https://t.co/1UPGbCmx6F
— Narendra Modi (@narendramodi) July 5, 2024
ट्रॉफी ना छूकर पीएम मोदी ने जीत लिया दिल
खिलाड़ियों से बातचीत के बाद पीएम मोदी ने उनके परिवार वालों के साथ मुलकात की और फोटो खिंचवाई. टीम इंडिया के साथ फोटो खिंचवाते समय वो रोहित और द्रविड के बीच में खड़े रहे और दोनों के हाथ में लगी ट्रॉफी को नहीं छूआ. उन्होंने रोहित और द्रविड के हाथ पर हाथ रखा. जिसके बाद पीएम मोदी की चारों तरफ प्रशंसा हो रही है. पीएम मोदी का टीम इंडिया की मेहनत का सम्मान सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.
ये भी पढ़े- ब्रिटेन में 14 साल बाद लेबर पार्टी की सरकार, कीर स्टार्मर के प्रधानमंत्री बनने से भारत पर क्या पडेगा असर?
कमेंट